Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ो और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दो। तुम जानते हो कि ये शब्द 'मैं' शब्द के विभिन्न रूप हैं। 'मैं' शब्द सर्वनाम है और ये सभी शब्द भी सर्वनाम हैं। इसी प्रकार 'वह' (लड़का अथवा लड़की) तथा 'तुम' सर्वनामों के विभिन्न रूपों से पाँच-पाँच वाक्य बनाओ।
नमुन : वह यंत्र मानव नहीं है। तुम यंत्र मानव हो।
मैं एक यंत्र मानव हूँ। आम भाषा में लोग मुझे रोबोट कहते हैं।
मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं है।
मेरी भी टाँग, भुजा और अँगुलियाँ हैं।
लेकिन मेरे ये सभी अँग धातुओं से बने हैं।
उत्तर
वह के रूप-
वे सब घर आ रहे हैं।
तुम के विभिन्न रूप-
तुम्हें घर जाना है।
जल्दी करो वरना तुम्हारी माताजी नाराज़ होगीं।
तुम्हारा बैग छूट गया है।
तुमसे जल्दी चला नहीं जा रहा है।
तुमको मेरे कारण मार खानी पड़ेगी।
तुमने मेरी बात अच्छी तरह से सुनी नहीं है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दादी माँ का व्यक्तित्व कैसा था?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
लेखक ने किन्हें दूर से देखा था?
चुन्नू-मुन्नू कौन थे और कहाँ गए थे?
बहुविकल्पी प्रश्न
कुछ समय बाद आगंतुकों की संख्या आश्रम में किंतने होने वाली थी?
गांधी जी को आश्रम के लिए कितने स्थान की ज़रूरत थी और क्यों?
गांधी जी के अनुसार आश्रम में कौन-कौन से खर्च थे? वह उसे कहाँ से जुटाना चाहते थे?
महाभारत के युद्ध में किसकी जीत हुई? (याद रखो कि इस युद्ध में दोनों पक्षों के लाखों लोग मारे गए थे।)
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों को बहुत हानि पहुँची। इस युद्ध को ध्यान में रखते हुए युद्धों के कारणों और परिणामों के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो। शुरूआत हम कर देते हैं -
(1) युद्ध में दोनों पक्षों के असंख्य सैनिक मारे जाते हैं।
(2) ____________
(3) ____________
(4) ____________
(5) ____________
(6) ____________
मान लो तुम भीष्म पितामह हो। अब महाभारत की कहानी अपने शब्दों में लिखो। जो घटनाएँ तुम्हें ज़रूरी न लगें, उन्हें तुम छोड़ सकते हो।
समझो
अजीब-अजीब
धीरे-धीरे
अभी-अभी
ज्यों-ज्यों
चूर-चूर
हिसाब-किताब
जब-तब
खेल-तमाशा
हड्डी-पसली
यह पाठ एक लोककथा पर आधारित है। अगर तुमने भी कभी कोई लोककथा सुनी है तो लोककथा और सामान्य कहानी के बारे में अपनी कक्षा में चर्चा करो।
मिनी एक शक भरी नज़र से देखती हुई खड़ी रही।
नीचे दी गई जगह में रंगोली का कोई डिज़ायन बनाओ।
कहानी में 'छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं, पूछ-पूछकर घरवालों को परेशान कर देतीं'-जैसे वाक्य आए हैं। किसी क्रिया को ज़ोर देकर कहने के लिए एक से अधिक बार एक ही शब्द का प्रयोग होता है। जैसे वहाँ जा-जाकर थक गया, उन्हें ढूँढ़-ढूँढ़कर देख लिया। इस प्रकार के पाँच वाक्य बनाइए।
पेड़ अपने जन्म के बारे में क्या कहता है?
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
शरीर के किसी अंग में अचानक रक्त-संचार रुक जाने से क्या-क्या परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं?
खानपान संस्कृति का ‘राष्ट्रीय एकता’ में क्या योगदान है?
बहुविकल्पी प्रश्न
वीर कुंवर सिंह का जन्म किस राज्य में हुआ था?
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
ऐसा लगा जैसे किसी ने चीते का खून चूस लिया हो।