Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अक्रिस्टलीय ठोस है?
पर्याय
ग्रेफाइट (C)
क्वार्ट्ज कॉंच (SiO2)
क्रोम ऐलम
सिलिकन कार्बाइड (SiC )
उत्तर
क्वार्ट्ज कॉंच (SiO2)
स्पष्टीकरण -
क्वार्ट्ज कॉंच (SiO2) अक्रिस्टलीय ठोस है।
- अक्रिस्टलीय ठोस वे ठोस होते हैं जिनमें ठोस और अणु के अणुओं को एक निश्चित जालक आकृति में व्यवस्थित नहीं किया जाता है।
- उनमें विद्युत चालन, अपवर्तक सूचकांक आदि गुण होते हैं।
- ठोस पदार्थ की श्रेणी में ग्लास, प्लास्टिक और जेल जैसे ठोस आते हैं।
- अक्रिस्टलीय ठोस में लंबे समय तक क्रम का अभाव होता है, यह नियमित ठोस पदार्थ नहीं हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘अक्रिस्टलीय' पद को परिभाषित कीजिए। अक्रिस्टलीय ठोसों के कुछ उदाहरण दीजिए।
काँच, क्वार्टज जैसे ठोस से किस प्रकार भिन्न है? किन परिस्थितियों में क्वार्टज को काँच में रूपान्तरित किया जा सकता है?
निम्नलिखित को अक्रिस्टलीय तथा क्रिस्टलीय ठोसों में वर्गीकृत कीजिए।
पॉलियूरिथेन, नैफ्थेलीन, बेन्जोइक अम्ल, टेफ्लॉन, पोटैशियम नाइट्रेट, सेलोफेन, पॉलिवाइर्निल क्लोराइड, रेशा काँच, ताँबा।
निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलक्षण क्रिस्टलीय ठोस का नही है?
क्वार्ट्ज काँच के आपवर्तनांक के मान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
अक्रिस्टलीय ठोसों के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
क्रिस्टलीय ठोसों के निश्चित गलनांक का कारण है ______।
अक्रिस्टलीय ठोसों को ______ कह सकते हैं।
- छद्म ठोस
- वास्तविक ठोस
- अतिशीतित द्रव
- अतिशीतित ठोस
क्वार्ट्ज़ काँच के निम्नलिखित में से कौन से अभिलक्षण नहीं होते?
(i) यह एक क्रिस्टलीय ठोस होता है।
(ii) सभी दिशाओं में इसका अपवर्तनांक समान होता है।
(iii) इसकी गलन की ऊष्मा निश्चित होती है।
(iv) इसे अतिशीतित द्रव भी कहते हैं।
अक्रिस्टलीय ठोस किन परिस्थितियों में क्रिस्टलीय ठोस में परिवर्तित हो जाता है?