Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम ऊष्माक्षेपी हैं?
- बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया
- एक अम्ल का तनुकरण
- जल का वाष्पीकरण
- कपूर (क्रिस्टलों) का ऊर्ध्वपातन
पर्याय
(i) तथा (ii)
(ii) तथा (iii)
(i) तथा (iv)
(iii) तथा (iv)
उत्तर
- बिना बुझे चूने के साथ जल की अभिक्रिया
- एक अम्ल का तनुकरण
स्पष्टीकरण -
जब बिना बुझे चूने में पानी मिलाया जाता है, तो वे तेजी से प्रतिक्रिया करके चूने का पानी बनाते हैं और अतिरिक्त गर्मी आसपास के वातावरण में खो जाती है। इसी प्रकार जल के साथ अम्ल की अभिक्रिया भी अत्यधिक उष्माक्षेपी अभिक्रिया का एक उदाहरण है। पानी के वाष्पीकरण और कपूर के उर्ध्वपातन के दौरान, इन दोनों प्रक्रियाओं को आगे की दिशा में आगे बढ़ने के लिए गर्मी की आवश्यकता होती है और इसलिए एंडोथर्मिक प्रतिक्रियाओं के उदाहरण हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{बेरियम क्लोराइड} + {पोटैशियम सल्फ़ेट} -> {बेरियम सल्फ़ेट} + {पोटैशियम क्लोराइड}}\]
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है?
निम्नलिखित में से कौन-सी संयोजन अभिक्रियाएँ हैं?
- `2"KClO"_3 overset("ऊष्मा")(->) 2"KCl" + 3"O"_2`
- `"MgO" + "H"_2"O" -> "Mg"("OH")_2`
- `4"Al" + 3"O"_2 -> 2"Al"_2"O"_3`
- `"Zn" + "FeSO"_4 -> "ZnSO"_4 + "Fe"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Cu"("s") + 2"AgNO"_3("aq") -> "Cu"("NO"_3)_2("aq") + x("s")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सोडियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuO" + "H"_2 -> "Cu" + "H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
समान मोलर सांद्रता में सोडियम कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड तथा सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट देता है।
पौधे पर लटकते हुए अंगूरों का किण्वन नहीं होता है परंतु पौधे से तोड़ने के बाद उन्हें किण्वित किया जा सकता है। किन परिस्थितियों में अंगूरों का किण्वन होता है? यह एक भौतिक परिवर्तन है अथवा रासायनिक परिवर्तन?