Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
जी हाँ जी हाँ बहुत प्यारा बच्चा है मेरे मित्र ने कहा
उत्तर
"जी हाँ, जी हाँ, बहुत प्यारा बच्चा है |" मेरे मित्र ने कहा |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए-
- कर्नल ने कहा सिपाहियों इस पर नजर रखो ये किस तरफ़ जा रहा है।
- सवार ने पूछा आपने इस मकाम पर क्यों खेमा डाला है इतने लाव लश्कर की क्या जरूरत है।
- खेमे के अंदर दो व्यक्ति बैठे बातें कर रहे थे चाँदनी छिटकी हुई थी और बाहर सिपाही पहरा दे रहे थे एक व्यक्ति कह रहा था दुश्मन कभी भी हमला कर सकता है।
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
माँ ने पूछा बच्चों कहाँ जा रहे हो
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
हाय राम यह क्या हो गया।
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मैंने कराहते हुए पूछा मैं कहाँ हूँ
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
केवल टीका नथुनी और बिछिया रख लिए थे
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मानो उनकी एक आँख पूछ रही हो कहो कविता कैसी रही
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
रोहिणी उर्मि डरी-सहमी धीरे-से बोली
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए:
ऐसा लगता है पुत्तर आप कहीं काम करती हो
निम्नलिखित विरामचिह्नों का उपयोग करते हुए लगभग १० वाक्यों का परिच्छेद लिखिए :
विरामचिह्न युक्त परिच्छेद |
| - ? ; , ! ' ' " " × × × ______ o ______ ........ ( ) { } [ ] ^ : - |
_________________________ |
________________________ |
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम चिहनों का प्रयोग करें-
मैंने कहा वाह बहुत अच्छे