मराठी

निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए - परीक्षा के दिन - Hindi (Elective)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -

परीक्षा के दिन

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

परीक्षा के दिन

परीक्षा का नाम सुनते ही आँखों के सामने परीक्षा-भवन का दृश्य नाच उठता है। परीक्षा जब पास आने लगती है, तब सभी विद्यार्थी मौज- मस्ती भूल कर पढ़ाई में जुट जाते हैं। जो विद्यार्थी पूरे साल पढ़ाई करते दिखाई नहीं देते, वे भी इन दिनों जौर-शोर से पढ़ाई करते दिखाई देते हैं।

परीक्षा समीप आने से पहले ही यदि प्रतिदिन थोड़ी पढ़ाई कर ली जाए, तो इन दिनों इतनी कठिनाई अनुभव नहीं होगी। प्रश्नपत्र मिलने से पहले सभी विदार्थियों के मन में अजीब-सी घबराहट होती है। प्रश्नपत्र हाथ में आते ही वह घबराहट लगभग दूर हो जाती है। परीक्षा के दिनों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पौष्टिक भोजन व आराम भी अत्यंत आवश्यक होता है। कुछ भी कही, चाहे छोटी उम्र का बालक हो या बड़ी उम्र का विद्यार्थी, परीक्षा के कठिन दिन बीत जाने पर सभी प्रसन्नता से नाच उठते हैं।

परीक्षा के दिन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण दिन होता है। यह वो समय होता है जब हम अपने ज्ञान और कौशल को मान्यता देने के लिए प्रदर्शन करते हैं। इस दिन के लिए तैयारी और समय का प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। परीक्षा के दिन सुबह उठकर स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में सोचना चाहिए। योग्यता के साथ संतुलन बनाना, सवालों को ध्यान से पढ़ना, और स्पष्ट उत्तर देना बेहद महत्वपूर्ण है।

shaalaa.com

Notes

  • विषयवस्तु - 2 अंक
  • भाषा - 1 अंक
  • प्रस्तुति - 2 अंक 
उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
2023-2024 (March) Board Sample Paper

संबंधित प्रश्‍न

वृक्ष और पंछी के बीच का संवाद लिखो।


मैंने समझा नाखून क्यों बढ़ते हैं? पाठ से 


मैंने समझा मधुबन पाठ से 


अपने विद्‌यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह का प्रमुख मुद्दों सहित वृत्‍तांत लेखन करो।


प्राचीन काल से आज तक प्रचलित संदेश वहन के साधनों की सचित्र सूची तैयार करो।


‘भोजन का प्रभाव’- टिप्पणी लिखो।


‘जल के अपव्यय की रोकथाम’ संबंधी चित्रकला प्रदर्शनी का आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।


‘तंबाकू सेवन के दुष्‍परिणाम’ विषय पर लगभग सौ शब्‍दों में निबंध लिखो।


मैंने समझा मेरा विद्रोह पाठ से 


किसी महान विभूति का जीवनक्रम वर्षानुसार बनाकर लाओ और पढ़ो : जैसे- जन्म, शालेय शिक्षा आदि।


अंतरजाल से पद्‌मभूषण से विभूषित विभूतियों की जानकारी का संकलन करके सुनाओ।


यदि मैं अंतरिक्ष यात्री बन जाऊँ तो ....


।।श्रद्‌धा और विज्ञान, जीवन के दो पक्ष महान।।



मैंने समझा जीवन नहीं मरा करता है कविता से 


निम्नलिखित शब्द की सहायता से नए शब्द बनाओ:

 


।। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ।।


‘चतुराई’ संबंधी कोई सुनी हुई कहानी सुनाओ।



यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो ..... 


।। हम सब एक हैं ।।


अपने चित्र के बारे में बोलो।


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


गृह उद्याेगों की जानकारी प्राप्त करो और इसपर चर्चा करो।


बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?


सच्चाई में ही सफलता निहित है।


दिए गए चित्रों के आधार पर उचित और आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।


दिए गए चित्रों के आधार पर उचित और आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।


‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत’ पर आधारित कोई कहानी सुनाओ।


अपने मनपसंद व्यक्ति का साक्षात्कार लेने हेतु कोई पॉंच प्रश्न बनाकर बताओ।


संत तुकाराम के अभंग पढ़ाे और गाओ।


।। सौर ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा ।।


अपने नाना जी/दादा जी को अपने मन की बात लिखकर भेजो।


यदि सच में हमारे मामा का घर चॉंद पर होता तो...


नीतिपरक दोहे सुनो और आनंदपूर्वक सुनाओ।


।। जननी-जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।।


विद्‌यालय के स्नेह सम्मेलन का वर्णन करो।


यदि समय का चक्र रुक जाए तो ......


किसी एक संस्मरणीय घटना का वर्णन करो।


।। विज्ञान का फैलाओगे प्रकाश तो होगा अंधविश्वास का नाश ।।


सद्‌गुणों को आत्मसात करने के लिए क्या करोगे, इसपर आपस में चर्चा करो।


विलुप्त होते हुए प्राणियों तथा पक्षियों की जानकारी प्राप्त करके सूची बनाओ।


नीचे दिए गए राष्ट्रीय प्रतीक का चित्र देखो और उनका नाम लिखो:


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो :


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


अक्षर समूह में से वैज्ञानिकों के उचित नाम बताओ और लिखाे :

मी भा हो भा     - ______
नी से भि   - ______
मं बं जू   - ______
स्क रा र्य भा चा   - ______
जे. ला ए.  पी. - ______
जा म्म की - ______
ना ला चा ल्प - ______

बढ़ता हुआ प्रदूषण और उसकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय लिखिए ।


आपने समाचारपत्रों, टी.वी. आदि पर अनेक प्रकार के विज्ञापन देखे होंगे जिनमें ग्राहकों को हर तरीके से लुभाने का प्रयास किया जाता है, नीचे लिखे बिंदुओं के संदर्भ में किसी एक विज्ञापन की समीक्षा कीजिए और यह लिखिए कि आपको विज्ञापन की किस बात से सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया।

  1. विज्ञापन में सम्मिलित चित्र और विषय-वस्तु
  2. विज्ञापन में आए पात्र व उनका औचित्य
  3. विज्ञापन की भाषा

‘मैं पंछी बोल रहा हूँ ...’ विषय पर निबंध लिखिए।


आपके विद्यालय की सैर का वर्णन करने वाला पत्र अपनी सहेली/अपने मित्र को लिखिए: (पत्र निम्‍न प्रारूप में हो।)


आप आस्था/मनु हैं। 'ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य' इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में अपने विचार लिखकर किसी दैनिक समाचार- पत्र के संपादक को भेजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×