Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित विषय पर 80 से 100 शब्दों में निबंध लिखिए:
सैनिक की आत्मकथा
उत्तर
सैनिक की आत्मकथा मैं एक सैनिक हूँ, अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला, अपने राष्ट्र की गौरव और सुरक्षा का प्रतीक। मेरी आत्मकथा न केवल मेरे व्यक्तिगत अनुभवों की कहानी है, बल्कि उन सभी वीर सैनिकों की अदम्य साहस और त्याग की गाथा भी है, जो देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। मेरा जीवन सेना में भर्ती होने के साथ ही एक नई दिशा में मोड़ लेता है। यह निर्णय मेरे लिए केवल एक करियर विकल्प नहीं, बल्कि मेरे देश के प्रति मेरे प्यार और समर्पण का प्रतीक था। सैन्य प्रशिक्षण ने मुझे अनुशासन, साहस और आत्म-संयम सिखाया। हर दिन की चुनौतियाँ और कठिनाइयाँ मेरे चरित्र को मजबूत बनाती गईं। युद्ध के मैदान में, मैंने जीवन और मृत्यु के बीच की रेखा को बहुत नजदीक से देखा। वहाँ, प्रत्येक क्षण अनिश्चितता, खतरे और बलिदान की भावना से भरा होता है। लेकिन, इसी के साथ एक अटूट विश्वास और देशभक्ति की भावना भी जुड़ी होती है, जो हमें अपने देश के लिए लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। मैंने अपने साथियों को वीरता में शहीद होते देखा है। हर शहादत ने मुझे और भी अधिक संकल्पित बनाया, मेरे अंदर की देशभक्ति की ज्वाला को और भी प्रज्वलित किया। |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता,’ विषय पर अस्सी से सौ शब्दों में निबंध लेखन कीजिए ।
‘पुस्तक प्रदर्शनी में एक घंटा’ विषय पर अस्सी से सौ शब्दों में निबंध लेखन कीजिए।
‘हमारी सैर’ विषय पर निबंध लिखिए।
कल्पनाप्रधान निबंध: यदि श्यामपट बोलने लगा......
कल्पनाप्रधान निबंध: यदि किताबें न होतीं
आत्मकथात्मक निबंध: मैं हूँ भाषा
निम्नलिखित विषय पर लगभग 70 से 80 शब्दों में निबंध लिखिए:
मैं पृथ्बी बोल रही हूँ...
निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।
"अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत"
निबंध लिखिए:
तनाव
निम्नलिखित विषय पर 60 से 70 शब्दों में निबंध लिखिए:
यदि मैं पक्षी होता...