Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निर्धारित कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
कवि बादलों को 'नवजीवन वाले' कहकर क्यों संबोधित करता है?
लघु उत्तर
उत्तर
'उत्साह' कविता में कवि ने बादलों को 'नवजीवन वाले' कहकर संबोधित किया है। बादल नव-सृजन के प्रतीक और सृष्टि के जीवनाधार हैं। वे शीतल जल बरसाकर ग्रीष्म ऋतु के प्रचंड ताप से पीड़ित जीवों को शांति प्रदान करते हैं साथ ही, सूखी और मुरझाई हुई वनस्पतियों को पुनः हराभरा कर उनमें नवजीवन का संचार करते हैं। इस तरह, बादल सृष्टि के पुनर्निर्माण और नव-सृजन के प्रतीक बनकर जीवों और वनस्पतियों के लिए नया जीवन लाते हैं।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?