Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निर्धारित कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'तुम सुनकर सुख पाओगे, देखोगे-यह गागर रीती।' कहकर कवि अपने जीवन के किस पहलू पर प्रकाश डालना चाहता है?
लघु उत्तर
उत्तर
इस पंक्ति के माध्यम से कवि ने अपने जीवन के अभावग्रस्त और दुर्बल पक्ष को उजागर किया है। कवि का जीवन बाहरी रूप से चाहे सामान्य या सुखद दिखे, लेकिन भीतर वह तकलीफों, संघर्षों, नीरसता और निराशाओं से भरा रहा है। सुख-सुविधाओं से वंचित इस अभावपूर्ण जीवन को कवि ने 'गागर रीती' (खाली) कहा है। जिसमें सुख-सुविधाओं और संतोष की कमी रही। कवि यह दर्शाते हैं कि यदि वे अपनी आत्मकथा लिखेंगे, तो उसमें उनके दुःख, तकलीफों, निराशाओं और कष्टों का वर्णन मिलेगा, जिसे जानकर दूसरों को कोई सुख नहीं मिलेगा।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?