मराठी

P और Q एक समांतर चतुर्भुज ABCD की भुजाओं DC और AD पर स्थित कोई दो बिंदु हैं। दर्शाइए कि ar (APB) = ar (BQC) है। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

P और Q एक समांतर चतुर्भुज ABCD की भुजाओं DC और AD पर स्थित कोई दो बिंदु हैं। दर्शाइए कि ar (APB) = ar (BQC) है।

बेरीज

उत्तर

यह देखा जा सकता है कि BQC और समांतर चतुर्भुज ABCD एक ही आधार BC पर स्थित हैं और ये समान समानांतर रेखाओं AD और BC के बीच हैं।

∴ क्षेत्रफल (ΔBQC) = 1/2क्षेत्र (ABCD) ... (1)

इसी प्रकार, APB और समांतर चतुर्भुज ABCD एक ही आधार AB पर और समान समानांतर रेखाओं AB और DC के बीच स्थित हैं।

∴ क्षेत्रफल (ΔAPB) = 1/2क्षेत्र (ABCD) ... (2)

समीकरण (1) और (2) से, हम प्राप्त करते हैं

क्षेत्रफल (ΔBQC) = क्षेत्रफल (ΔAPB)

shaalaa.com
एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच समांतर चतुर्भुज
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 9: समांतर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल - प्रश्नावली 9.2 [पृष्ठ १९२]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Mathematics [Hindi] Class 9
पाठ 9 समांतर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल
प्रश्नावली 9.2 | Q 3. | पृष्ठ १९२

संबंधित प्रश्‍न

दी गई आकृति में, P एक समांतर चतुर्भुज ABCD के अभ्यंतर में स्थित कोई बिंदु है। वो दिखाओ

(i) ar (APB) + ar (PCD) = `1/2`ar (ABCD)

(ii) ar (APD) + ar (PBC) = ar (APB) + ar (PCD)

[संकेत: के माध्यम से। P, AB के समांतर एक रेखा खींचिए]


एक किसान के पास समांतर चतुर्भुज PQRS के रूप में एक खेत था। उसने RS पर कोई बिंदु A लिया और उसे बिंदु P और Q से मिला दिया। क्षेत्र को कितने भागों में विभाजित किया गया है? इन भागों के आकार क्या हैं? किसान गेहूँ और दालों को खेत के बराबर भागों में अलग-अलग बोना चाहता है। उसे कैसे करना चाहिए?


दी गई आकृति में, ΔABC की माध्यिका AD पर स्थित E कोई बिंदु है। दिखाएँ कि ar (ABE) = ar (ACE) है।


एक त्रिभुज ΔABC में, E माध्यिका AD का मध्य-बिंदु है। दर्शाइए कि ar (BED) = `1/4`ar (ABC) है।


ABCDE एक पंचभुज है| B से होकर AC के समांतर खिंची गई रेखा बढाई गई DC को F पर मिलती है | दर्शाइए कि

(i) ar(ACB) = ar(ACF)

(ii) ar(AEDF) = ar(ABCDE)


गाँव के एक निवासी इतवारी के पास एक चतुर्भुजाकार भूखंड था। उस गाँव की ग्राम पंचायत ने उसके भूखंड के एक कोने से उसका कुछ भाग लेने का निर्णय लिया ताकि वहाँ एक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा सके। इतवारी इस प्रस्ताव को इस प्रतिबन्ध् के साथ स्वीकार कर लेता है कि उसे इस भाग के बदले उसी भूखंड के संलग्न एक भाग ऐसा दे दिया जाए कि उसका भूखंड त्रिभुजाकार हो जाए। स्पष्ट कीजिए कि इस प्रस्ताव को किस प्रकार कार्यान्वित किया जा सकता है।


चतुर्भुज ABCD के विकर्ण AC और BD परस्पर बिंदु O पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि ar (AOD) = ar (BOC) है सिद्ध कीजिए कि ABCD एक समलंब है |


आकृति में, ABCD, DCFE और ABFE समांतर चतुर्भुज हैं। दर्शाइए कि ar (ADE) = ar (BCF) है।


आकृति में, ABC और BDE दो समबाहु त्रिभुज इस प्रकार हैं कि D, भुजा BC का मध्य-बिंदु है। यदि AE भुजा BC को F पर प्रतिच्छेद करती है, तो दर्शाइए कि

(i) ar (BDE) = `1/4` ar (ABC)

(ii) ar (BDE) = `1/2` ar (BAE)

(iii) ar (ABC) = 2 ar (BEC)

(iv) ar (BFE) = ar (AFD)

(v) ar (BFE) = 2 ar (FED)

(vi) ar (FED) = `1/8`ar (AFC)

[संकेत : EC और AD को मिलाइए। दिखाओ कि BE || AC and DE || AB, आदि]


निम्नलिखित आकृति में, ABCDE एक पंचभुज है। AC के समांतर खींची गई BP बढ़ाई गई DC को P पर तथा AD के समांतर खींची गई EQ बढ़ाई गई CD से Q पर मिलती है। सिद्ध कीजिए कि ar (ABCDE) = ar (APQ) है।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×