Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पहली पीढ़ी के संगणक ______ के कारण बंद पड़ जाते थे।
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
पहली पीढ़ी के संगणक ऊष्मा की निर्मिति के कारण बंद पड़ जाते थे।
स्पष्टीकरण:
संगणक की पहली पीढ़ी 1946 से 1959 इस समयावधि के बीच मानी जाती है। इस काल में ENIAC नामक संगणक तैयार हुआ। उनमें व्हॉल्वज का उपयोग किया गया था। ये व्हॉल्वज आकार में बड़े थे। इनमें विद्युत की खपत भी अधिक होती थी। उसके कारण उष्मा निर्मित होती थी और कईं बार संगणक बंद हो जाते थे।
shaalaa.com
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?