Advertisements
Advertisements
Question
पहली पीढ़ी के संगणक ______ के कारण बंद पड़ जाते थे।
Fill in the Blanks
Solution
पहली पीढ़ी के संगणक ऊष्मा की निर्मिति के कारण बंद पड़ जाते थे।
स्पष्टीकरण:
संगणक की पहली पीढ़ी 1946 से 1959 इस समयावधि के बीच मानी जाती है। इस काल में ENIAC नामक संगणक तैयार हुआ। उनमें व्हॉल्वज का उपयोग किया गया था। ये व्हॉल्वज आकार में बड़े थे। इनमें विद्युत की खपत भी अधिक होती थी। उसके कारण उष्मा निर्मित होती थी और कईं बार संगणक बंद हो जाते थे।
shaalaa.com
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
Is there an error in this question or solution?