Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रस्तुत निबंध में निहित मानवीय भावों से संबंधित विचार लिखिए।
उत्तर
प्रस्तुत पाठ में मछुवा-मछुवी और मछली की कथा के माध्यम से मानवीय भावों को उजागर किया गया है। एक ओर जहाँ मनष्य की महत्त्वाकांक्षाएँ पर्ण होने के बावजद भी उसे उससे संतुष्टि नहीं मिलती। उसमें और अधिक पाने की लालसा जागृत होने लगती है और जब उसकी सारी महत्त्वाकांक्षाएँ पूर्ण होती जाती हैं तब उसमें स्वयं को सर्वशक्तिमान बनाने की अभिलाषा उत्पन्न होती है। उसकी महत्त्वाकांक्षाओं का कभी अंत नहीं होता, बल्कि वे बढ़ती जाती है।
वहीं दूसरी ओर मनुष्य अपने दोषों को छिपाकर दूसरों पर ही दोष लगाते हैं। दूसरों के कामों को महत्त्व न देकर केवल अपने ही कामों को महत्त्व देते हैं। किसी पर किए गए अपने उपकार को निस्संकोच कहते हैं, परंतु किसी ने उनकी सेवा की या उसे उससे कुछ लाभ प्राप्ति हुई हो, इसका वे कहीं जिक्र भी नहीं करते। ऐसा करके वे शक खुद को महान बनाने की कोशिश करते रहते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लिखिए :
दावत में होने वाली अन्न की बरबादी पर उषा की प्रतिक्रिया
निम्नलिखित वाक्य में आए हुए शब्दों के वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए
कला के बारे में उनकी भावना उदात्त थी।
निम्नलिखित वाक्य में आए हुए शब्दों के वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए:
वे बहुत प्रसन्न हो जाते थे।
‘अन्न बैंक की आवश्यकता’, इसपर अपने विचार लिखिए।
लिखिए:
लेखक की चिंता करने वाले
कारण लिखिए
लेखक की परेशानी के कारण
प्रत्यययुक्त शब्द लिखिए
इ
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
प्रत्यययुक्त शब्द लिखिए
ता
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
अखबार के दफ्तर से आए दो युवकों से मिले लेखक केअनुभव को अपने शब्दों में लिखिए ।
भारतेंदु का व्यक्तित्व
______________
______________
______________
अंतर लिखिए:
मिशन के स्कूल | भारतीय स्कूल | ||
(१) | ____________ | (१) | ____________ |
(२) | ____________ | (२) | ____________ |
भारतेंदु ने कुल के गर्व को दुहराने के बजाय देश के गर्व को दुहराया....’ पाठ के आधार पर बताइए।
'भारती का सपूत के आधार पर भारतेंदु की उदार प्रवृत्ति का वर्णन कीजिए।
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
पवन – ______
पावन – ______
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
वस्तु – ______
वास्तु – ______
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
व्रण – ______
वर्ण – ______
‘ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा सफलता के सोपान हैं’, इस विषय पर अपना मत लिखिए।
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए-
मछुवा नदी के तट पर पहुँचा। (सामान्य वर्तमानकाल)
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
साहित्यकार अपनेसामयिक वातावरण सेप्रभावित हो रहा है। (सामान्य भूतकाल)
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
आकाश का प्यार मेघों के रूप में धरती पर बरसने लगता है। (पूर्ण वर्तमानकाल)
‘पर्यावरण और हम’, इस विषय पर अपना मत लिखिए ।
निम्नलिखित रसों के उदाहरण लिखिए:
हास्य
अति से तो अमृत भी जहर न जाता है. इस कार पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
पाठ के आधार पर कृतघ्नता, असंतोष के संबंध में लेखक की धारणा लिखिए।
जानकारी दीजिए:
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जी के निबंधों की प्रमुख विशेषताएँ
दी गई शब्द पहेली से प्रसिद्ध रचनाकारों के नाम ढूँढ़कर उनकी सूची तैयार कीजिए
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
मितभाषी -
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
दीया - ________ _________________________