Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पूरक पाठूय-पुस्तक 'संचयन' पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 40 - 50 शब्दों में लिखिए:
'टोपी शुक्ला' पाठ में टोपी के लगातार दो बार फ़ेल हो जाने के जो कारण दिए गए है, क्या आप उनसे सहमत हैं? सहमति या असहमति दोनों स्थितियों में अपने विचार व्यक्त कीजिए।
दीर्घउत्तर
उत्तर
'टोपी शुक्ला' पाठ में टोपी के लगातार दो बार फेल होने के कारण उसके मन में भरे असमंजस, समाज की रूढ़ियों और शिक्षकों की उदासीनता को बताया गया है। मैं इन कारणों से सहमत हूँ क्योंकि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि छात्रों की मानसिक स्थिति और भावनात्मक विकास पर भी ध्यान देना आवश्यक है। टोपी का विद्रोही स्वभाव, असमंजस और समाज की कठोरता उसे पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने से रोकते हैं। यदि उसे उचित मार्गदर्शन और सहयोग मिलता, तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकता था।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?