Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सिनेप्स पर, रासायनिक संकेत का संप्रेषण होता है
पर्याय
एक न्यूरॉन के डेंड्राइट छोर से दूसरे न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर तक
ऐक्सॉन से उसी न्यूरॉन की कोशिका काय तक
कोशिका काय से उसी न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर तक
एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट छोर तक
उत्तर
एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट छोर तक
स्पष्टीकरण -
रासायनिक संकेत (न्यूरोट्रांसमीटर) एक न्यूरॉन के एक्सोनल सिरे से दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट में एक अंतराल के माध्यम से प्रेषित होते हैं जिसे सिनैप्स कहा जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा?
आयोडीन किस हॉर्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक है?
बेमेल युग्म को चुनिए -
मटर के पौधों में प्रतान की वृद्धि किसके कारण होती है?
निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया अनैच्छिक नहीं है?
यौवनरंभ से संबंधित शरीर के लक्षणों में महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रमुखतः किसके स्रवण के कारण होते हैं?
एक चिकित्सक ने किसी व्यक्ति को इंसुलिन का इंजेक्शन लेने की सलाह दी क्योंकि ______
यदि हमारे आहार में आयोडीन की मात्रा कम हो तो क्या होगा?
प्रतिवर्ती क्रियाएँ क्या होती हैं? कोई दो उदाहरण दीजिए। प्रतिवर्ती चाप की व्याख्या कीजिए