Advertisements
Advertisements
प्रश्न
स्थायी बंदोबस्त के मुख्य पहलुओं का वर्णन कीजिए।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
स्थाई बंदोबस्त -
- लार्ड कॉर्नवॉलिस ने 1793 में स्थायी बंदोबस्त लागू किया।
- राजाओं और तालुकदारों को जमींदारों के रूप में मान्यता दी गई।
- जमींदारों को किसानों से राजस्व इकट्ठा कर कंपनी के पास जमा कराने का काम दिया गया।
- जमीनों की राजस्व राशि स्थायी रूप से निश्चित कर दी गयी।
- किसानों से भूमि संबंधी अधिकार छीन लिए गए, जिससे किसान जमींदारों की दया पर निर्भर हो गए। वे अपनी ही जमीन पर मजदूरों की तरह काम करने लगे।
shaalaa.com
कंपनी दीवान बन गई
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?