Advertisements
Advertisements
प्रश्न
उस परम ताप मापक्रम पर, जिसके एकांक अंतराल का आमाप फारेनहाइट के एकांक अंतराल की आमाप के बराबर है, जल के त्रिक बिंदु का ताप क्या होगा?
संख्यात्मक
उत्तर
हम जानते हैं कि 32°F = 273.15 K तथा 212°F = 273.15 K
∴ 212°F – 32°F = (373.15 – 273.15) K या 180°F = 100 K
फारेनहाइट पैमाने पर 1 अंतराल का मान, `1^circ"F" = 100/180 "K"`
∴ प्रश्नानुसार नए परम ताप पैमाने की इकाई 1 F (माना) = `100/180` K
केल्विन पैमाने पर जल के त्रिक बिंदु का ताप T = 273.16 K
माना नए परम ताप पैमाने पर त्रिक बिंदु का ताप xF' है, तब
xF' - 0F' = 273.16 K - 0K
∵ xF' = 273.16 K तथा दोनों पैमानों के शून्य सम्पाती है।
या xF' = 273.16 K
या `x xx 100/180 "K" = 273.16 "K"`
`=> x = (273.16 xx 180)/100 = 491.688`
अतः नए पैमाने पर त्रिक बिंदु के ताप का आंकिक मान 491.69 होगा।
shaalaa.com
ताप तथा ऊष्मा
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 11: द्रव्य के तापीय गुण - अभ्यास [पृष्ठ ३११]