Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वैज्ञानिक कारण लिखे:
सर्दियों की रात में लकड़ी के डंडे के मुकाबले लोहे का खंभा अधिक ठंडा क्यों लगता हैं?
कारण सांगा
उत्तर
सर्दियों की रात में लोहे का खंभा लकड़ी के डंडे की तुलना में अधिक ठंडा महसूस होता है क्योंकि धातु (लोहा) ऊष्मा का अच्छा चालक होता है, जबकि लकड़ी ऊष्मा का कुचालक होती है।
जब हम लोहे के खंभे को छूते हैं, तो यह हमारे शरीर की ऊष्मा को तेजी से अवशोषित कर लेता है, जिससे वह अधिक ठंडा महसूस होता है। जबकि लकड़ी ऊष्मा को जल्दी स्थानांतरित नहीं करती, इसलिए यह उतनी ठंडी नहीं लगती।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?