Advertisements
Advertisements
Question
वैज्ञानिक कारण लिखे:
सर्दियों की रात में लकड़ी के डंडे के मुकाबले लोहे का खंभा अधिक ठंडा क्यों लगता हैं?
Give Reasons
Solution
सर्दियों की रात में लोहे का खंभा लकड़ी के डंडे की तुलना में अधिक ठंडा महसूस होता है क्योंकि धातु (लोहा) ऊष्मा का अच्छा चालक होता है, जबकि लकड़ी ऊष्मा का कुचालक होती है।
जब हम लोहे के खंभे को छूते हैं, तो यह हमारे शरीर की ऊष्मा को तेजी से अवशोषित कर लेता है, जिससे वह अधिक ठंडा महसूस होता है। जबकि लकड़ी ऊष्मा को जल्दी स्थानांतरित नहीं करती, इसलिए यह उतनी ठंडी नहीं लगती।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?