English

1 लीटर की बोतल लो (यह पानी या तेल की खाली बोतल हो सकती है)। अब अपने घर में कुछ खाली बोतले, मग, जग, गिलास, कटोरी ये सब इकट्ठे करो। देखो की इनमे से किसमें 1 लीटर से ज्यादा पानी आता है - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

1 लीटर की बोतल लो (यह पानी या तेल की खाली बोतल हो सकती है)। अब अपने घर में कुछ खाली बोतले, मग, जग, गिलास, कटोरी ये सब इकट्ठे करो। देखो की इनमे से किसमें 1 लीटर से ज्यादा पानी आता है और किसमें 1 लीटर कम से आता है। अगर तुम चाहो तो एक छोटा चित्र बना सकते हो।

1 लीटर से ज्यादा 1 लीटर से कम
कटोरी पतीला
   
   
Chart

Solution

1 लीटर की बोतल का उपयोग करके जांचें कि  इनमें से किसमें 1 लीटर से अधिक है और कौन सी 1 लीटर से कम है।

1 लीटर से कम 1 लीटर से अधिक
एक छोटी पानी की बोतल बड़ा खाना पकाने का बर्तन
टेट्रा पैक जूस पेप्सी की बड़ी बोतल
एक छोटा सॉस पैन एक जग
shaalaa.com
जन मग, जन मग
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 11: जन मग, जन मग - बाल्टियाँ और बोतलें [Page 155]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 3
Chapter 11 जन मग, जन मग
बाल्टियाँ और बोतलें | Q 1 | Page 155

RELATED QUESTIONS

एक दिन में तुम लगभग कितने गिलास पानी पी जाते हो?

गर्मियों के दिनों में ______ गिलास

जाड़े के दिनों में ______ गिलास


नईमा और जीतू क्या कर रहे है?


नईमा को लगा की उसे जग भरने के लिए जग में लगभग 3 गिलास पानी डालना होगा। तुम्हें क्या लगता है?


बताओ की किसके जग में ज्यादा पानी आएगा?


नसीम नल से 16 बार बोतल भर कर लाई जबकि अब्दुल को अपनी बोतल केवल 8 बार ही भरनी पड़ेगी।

नसीम को अब्दुल से ज्यादा बार क्यों जाना पड़ा?


अब्दुल की बोतल से नसीम की बोतल में ______ पानी आ सकता है।


अब जरा अपने घर की बाल्टियों को देखो।

अंदाजा लगाओ की उनमें कितने लीटर पानी आ सकता है।

1 लीटर वाली बोतल के सहारे यह देखो की क्या सभी बाल्टियों के लिए तुम्हारा अंदाजा सही है।

बाल्टी मेरा अंदाजा मेरा माप
बाल्टी 1    
बाल्टी 2    
बाल्टी 3    

सही जोड़े बनाओ

लगभग 12 लीटर

(दूध नापने का पैमाना)

आधा लीटर से कम

(पानी की टंकी)

लगभग 5 लीटर

(बाल्टी)

1000 लीटर

(आंखों की दवाई की शीशी)

आधा लीटर

(पानी की सुराही)


चित्र में सही गड्ढों पर 'A', 'B', 'C' लिखो।


अगर गड्ढों को भरने में जग का इस्तेमाल किया जाए, तो गड्ढ़ा 'A' 5 जग से भरेगा। गड्ढ़े 'B' को भरने में कितने जग पत्थर लगेंगे?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×