Advertisements
Advertisements
Question
अब जरा अपने घर की बाल्टियों को देखो।
अंदाजा लगाओ की उनमें कितने लीटर पानी आ सकता है।
1 लीटर वाली बोतल के सहारे यह देखो की क्या सभी बाल्टियों के लिए तुम्हारा अंदाजा सही है।
बाल्टी | मेरा अंदाजा | मेरा माप |
बाल्टी 1 | ||
बाल्टी 2 | ||
बाल्टी 3 |
Solution
बाल्टी | मेरा अंदाजा | मेरा माप |
बाल्टी 1 | 5 लीटर | 6 लीटर |
बाल्टी 2 | 11 लीटर | 11 लीटर |
बाल्टी 3 | 18 लीटर | 18 लीटर |
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक दिन में तुम लगभग कितने गिलास पानी पी जाते हो?
गर्मियों के दिनों में ______ गिलास
जाड़े के दिनों में ______ गिलास
![]() |
![]() |
नईमा और जीतू क्या कर रहे है?
![]() |
![]() |
बताओ की किसके जग में ज्यादा पानी आएगा?
तुम्हें क्या लगता है की जीतू को अपना जग भरने के लिए उसमें कितने गिलास पानी डालने होंगे?
अगर जीतू एक गिलास पानी और डालता है तो उसका जग लगभग ______ भर जाएगा।
नसीम नल से 16 बार बोतल भर कर लाई जबकि अब्दुल को अपनी बोतल केवल 8 बार ही भरनी पड़ेगी।
नसीम को अब्दुल से ज्यादा बार क्यों जाना पड़ा?
अब्दुल की बोतल से नसीम की बोतल में ______ पानी आ सकता है।
1 लीटर की बोतल लो (यह पानी या तेल की खाली बोतल हो सकती है)। अब अपने घर में कुछ खाली बोतले, मग, जग, गिलास, कटोरी ये सब इकट्ठे करो। देखो की इनमे से किसमें 1 लीटर से ज्यादा पानी आता है और किसमें 1 लीटर कम से आता है। अगर तुम चाहो तो एक छोटा चित्र बना सकते हो।
1 लीटर से ज्यादा | 1 लीटर से कम |
कटोरी | पतीला |
सबसे बड़ा गड्ढा कौन सा था?
अगर गड्ढों को भरने में जग का इस्तेमाल किया जाए, तो गड्ढ़ा 'A' 5 जग से भरेगा। गड्ढ़े 'B' को भरने में कितने जग पत्थर लगेंगे?