Advertisements
Advertisements
Question
200 V संभरण (सप्लाई) से एक 600 pF से संधारित्र को आवेशित किया जाता है। फिर इसको संभरण से वियोजित कर देते हैं तथा एक अन्य 600 pF वाले अनावेशित संधारित्र से जोड़ देते हैं। इस प्रक्रिया में कितनी ऊर्जा का ह्रास होता है?
Solution
संधारित्र की धारिता, C = 600 pF
विभवांतर, V = 200 V
संधारित्र में संग्रहित स्थिर विद्युत ऊर्जा निम्न प्रकार से दी जाती है,
E = `1/2`CV2
= `1/2 xx (600 xx 10^-12) xx (200)^2`
= 1.2 × 10−5 J
यदि संधारित्र से आपूर्ति काट दी जाए तथा C = 600 pF धारिता वाला एक अन्य संधारित्र इससे जोड़ दिया जाए, तो संयोजन की समतुल्य धारिता (C') निम्न प्रकार दी जाएगी,
`1/"C'" = 1/"C" + 1/"C"`
= `1/600 + 1/600`
= `2/600`
= `1/300`
C' = 300 pF
नई स्थिर विद्युत ऊर्जा की गणना इस प्रकार की जा सकती है
E' = `1/2 xx "C'" xx "V"^2`
= `1/2 xx 300 xx (200)^2`
= 0.6 × 10−5 J
स्थिर विद्युत ऊर्जा में हानि = E − E'
= 1.2 × 10−5 − 0.6 × 10−5
= 0.6 × 10−5
= 6 × 10−6 J
इसलिए, इस प्रक्रिया में खोई स्थिर विद्युत ऊर्जा 6 × 10−6 J है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पिछला प्रश्न में दिए गए संधारित्र की पट्टिकाओं के बीच यदि 3 mm मोटी अभ्रक की एक शीट (पत्तर) (परावैद्युतांक = 6) रख दी जाती है तो स्पष्ट कीजिए कि क्या होगा जब
- विभव (वोल्टेज) संभरण जुड़ा ही रहेगा।
- संभरण को हटा लिया जाएगा?
12pF का एक संधारित्र 50 V की बैटरी से जुड़ा है। संधारित्र में कितनी स्थिर विद्युत ऊर्जा संचित होगी?