Advertisements
Advertisements
Question
3.0 cm ऊँची कोई बिंब 21 cm फोकस दूरी के अवतल लेंस के सामने 14 cm दूरी पर रखी है। लेंस द्वारा निर्मित प्रतिबिंब का वर्णन कीजिए। क्या होता है जब बिंब लेंस से दूर हटती जाती है?
Numerical
Solution
वस्तु का आकार, h1 = 3 cm
वस्तु की दूरी, u = −14 cm
अवतल लेंस की फोकस दूरी, f = −21 cm
प्रतिबिंब की दूरी = v
लेंस सूत्र के अनुसार,
`1/"v" - 1/"u" = 1/"f"`
`1/"v" = - 1/21 - 1/14`
`1/"v" = (-2 - 3)/42`
`1/"v" = (-5)/42`
v = `-42/5`
∴ v = −8.4 cm
प्रतिबिंब का आवर्धन:
`"m" = ("Image height" ("h"_2))/("Object height" ("h"_1)) = "v"/"u"`
∴ `"h"_2 = (-8.4)/(-14) xx 3` = 0.6 × 3 = 1.8 cm
अतः प्रतिबिंब 1.8 cm लंबा आभासी तथा सीधा होगा, जो लेंस के बायीं ओर उससे 8.4 cm की दूरी पर बनेगा। जैसे-जैसे बिंब लेंस से दूर हटती है, वैसे-वैसे प्रतिबिंब फोकस के समीप खिसकता जाता है।
shaalaa.com
गोलीय पृष्ठों तथा लेंसों द्वारा अपवर्तन - किसी लेंस द्वारा अपवर्तन
Is there an error in this question or solution?