Advertisements
Advertisements
Question
“आई.ए.एस. की परीक्षा करने के लिए ______ पड़ती है, तब कही जाकर सफ़लता मिलती है।” - रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए।
Options
आँखें फोड़ना
दिन-रात एक करना
खून जलाना
लोहे के चने चबाना
Solution
“आई.ए.एस. की परीक्षा करने के लिए दिन-रात एक करना पड़ता है, तब कही जाकर सफ़लता मिलती है।”
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
प्रेमचंद की भाषा बहुत पैनी और मुहावरेदार है। इसलिए इनकी कहानियाँ रोचक और प्रभावपूर्ण होती हैं। इस कहानी में आप देखेंगे कि हर अनुच्छेद में दो-तीन मुहावरों का प्रयोग किया गया है। उदाहरणत: इन वाक्यों को देखिए और ध्यान से पढ़िए −
• मेरा जी पढ़ने में बिल्कुल न लगता था। एक घंटा भी किताब लेकर बैठना पहाड़ था।
• भाई सहाब उपदेश की कला में निपुण थे। ऐसी-ऐसी लगती बातें कहते, ऐसे-ऐसे सूक्ति बाण चलाते कि मेरे जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो जाते और हिम्मत टूट जाती।
• वह जानलेवा टाइम-टेबिल, वह आँखफोड़ पुस्तकें, किसी की याद न रहती और भाई साहब को नसीहत और फ़जीहत का अवसर मिल जाता।
निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
सिर पर नंगी तलवार लटकना, आड़े हाथों लेना, अंधे के हाथ बटेर लगना, लोहे के चने चबाना, दाँतों पसीना आना, ऐरा-गैरा नत्थू खैरा।
निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
खूशी का ठिकाना न रहना
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर उनका अर्थपूर्ण वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
टाँग अड़ाना
इन मुहावरों पर ध्यान दीजिए-
मटियामेट होना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
मुहावरा | अर्थ |
मुँह लाल होना | .................... |
वाक्य | .................... |
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए।
तूती बोलना
'अयोग्य को कोई महत्वपूर्ण वस्तु मिलना' के लिए उपयुक्त मुहावरा है -
रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा?
तुम सारा दिन काम में जुटे रहते हो, कभी आराम भी कर लिया करो।
'अत्यधिक दुखी होना' अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा है-
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए-
कचूमर निकाल देना
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए।
परीक्षा में असफल होने पर रामें ने श्याम से दूरी बना ली।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए।
ताँता लगाना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
उल्टी गंगा बहाना
सेठ दीनदयाल अपने क्षेत्र के जाने-माने व्यापारी हैं। ______ के द्वारा ही उनकी गिनती चुने हुए धनवानों में होती है।
'असंभव काम कर दिखाना' - इस अर्थ के लिए सही मुहावरा है -
निम्नलिखित में 'दुःखी होना' अर्थ को व्यंजित करने वाला मुहावरा है -
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
जान बख्शना।
"मेरी बहन साँप सीढ़ी के खेल में हार रही थी, अत: उसने गोटियाँ मिलाकर पूरा खेल ही ______ दिया। वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा:
'असंभव कार्य कर दिखाना' अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा: