Advertisements
Advertisements
Question
रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा?
तुम सारा दिन काम में जुटे रहते हो, कभी आराम भी कर लिया करो।
Options
कोल्हू का बैल
खेत का बैल
तीन तेरह होना
हक्का-बक्का
Solution
कोल्हू का बैल
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कुछ और वाक्य बनाएँ -
बस अब यही रह गया है कि लोग घर आकर थू-थूकरके चले जाएँ।
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर उनका अर्थपूर्ण वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
टाँग अड़ाना
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर उनका अर्थपूर्ण वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
निजात पाना
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
रात में अचानक टेलीफोन की घंटी बजी तो वृद्ध पिता जी घबरा गए।
वाक्य = ______
इन मुहावरे पर ध्यान दीजिए-
आफत टलना
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए:
भवन की तत्कालीन स्वामिनी ने मुझे गले लगाया।
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए-
श्याम से हारने पर राम लज्जित हो गया।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए-
कमर कसना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए।
ताँता लगाना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
चार चाँद लगाना।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
द्रवित हो जाना
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए:
समीर ने मुझे देखते ही गले लगा लिया।
मुहावरे और अर्थ के उचित मेल वाले विकल्प का चयन कीजिए:
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए -
“शिकारी की एक ही गोली ने आदमखोर शोर का ______ दिया।"
'अँधियारा मिटना' मुहावरे का अर्थ है -
'राह न सूझना' मुहावरे का सही अर्थ है -
'बहुत खुश होना' - अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा कौन-सा है?
'प्रतिष्ठा बढ़ाना' अर्थ के लिए मुहावरा होगा:
"मेरी बहन साँप सीढ़ी के खेल में हार रही थी, अत: उसने गोटियाँ मिलाकर पूरा खेल ही ______ दिया। वाक्य में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा:
'हमारी सेना ने दुश्मन को बुरी तरह हरा दिया।' वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा।