Advertisements
Advertisements
Question
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
रात में अचानक टेलीफोन की घंटी बजी तो वृद्ध पिता जी घबरा गए।
वाक्य = ______
Options
राह तकना
झेंप जाना
दंग रह जाना
दिल धड़कना
टकटकी बाँधकर देखना
उड़ जाना
पसीना-पसीना हो जाना
Solution
रात में अचानक टेलीफोन की घंटी बजी तो वृद्ध पिता जी का दिल धड़कने लगा |
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कुछ और वाक्य बनाएँ -
बस अब यही रह गया है कि लोग घर आकर थू-थूकरके चले जाएँ।
निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
आवाज़ उठाना
निम्न वाक्यों में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए :
करामत अली हौले-से लक्ष्मी से स्नेह करने लगा।
वाक्य = ______
निम्न शब्दों से बने दो मुहावरों के अर्थ लिखकर उनका स्वतंत्र वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
आँख
१. अर्थ : ______
वाक्य : ______
२. अर्थ : ______
वाक्य : ______
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
बच्चे सैर करने गए थे। वहाँ का नजारा देखकर आश्चर्य चकित हो गए।
वाक्य = ______
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए:
भवन की तत्कालीन स्वामिनी ने मुझे गले लगाया।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए-
कमर कसना
'प्राण निकलना' मुहावरे का सही अर्थ है -
निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
- सजग - जागरुक होना
- रंग दिखाना - प्रभाव दिखाना
- दिमाग होना - बुद्धिमान होना
- खून जलाना - तिरस्कार करना
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
निम्नलिखित वाक्य के अधोरेखांकित शब्दसमूह के लिए कोष्ठक में दिए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए:
अचानक पिता जी द्वारा पर्यटन पर जाने का निर्णय सुनकर बच्चे बहुत आनंदित हुए।