Advertisements
Advertisements
Question
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
चाँदनी रात में ताजमहल की सुंदरता एक टक देखने का मजा कुछ और ही है।
वाक्य = ______
Options
राह तकना
झेंप जाना
दंग रह जाना
दिल धड़कना
टकटकी बाँधकर देखना
उड़ जाना
पसीना-पसीना हो जाना
Solution
चाँदनी रात में ताजमहल की सुंदरता टकटकी बाँधकर देखने का मजा कुछ और ही है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कुछ और वाक्य बनाएँ -
इस बीच पिता जी के एक निहायत दकियानूसी मित्र ने घर आकर अच्छी तरह पिता जी की लू उतारी।
निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए −
बाट जोहना
निम्न वाक्यों में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए:
पंडित बुद्धिराम काकी को देखते ही क्रोध में आ गए।
वाक्य = ______
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उसका अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग कीजिए:
सीना तानकर खड़े रहना
इन मुहावरे पर ध्यान दीजिए-
न फटकना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उसका उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
माथे पर बल पड़ना।
“दबदबा होना" - अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए -
'कक्षा में प्रथम स्थान पाने के लिए उसने ______ दिया।' रिक्त स्थान की पूर्ति निम्नलिखित में से उपयुक्त मुहावरे से कीजिए।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग कीजिए:
उड़ जाना -
'प्रतिष्ठा बढ़ाना' अर्थ के लिए मुहावरा होगा: