Advertisements
Advertisements
Question
पढ़ाई में मेहनत कर मैं ______ हो सकता हूँ।
उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
Options
खून का घूँट
एक पंथ दो काज
पैरों पर खड़ा होना
अपना हाथ जगन्नाथ
Solution
पढ़ाई में मेहनत कर मैं पैरों पर खड़ा हो सकता हूँ।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘आकाश केतारेतोड़ लाना’, इस मुहावरेको स्पष्ट कीजिए।
इस आत्मकथ्य में मुहावरों का प्रयोग करके लेखिका ने रचना को रोचक बनाया है। रेखांकित मुहावरों को ध्यान में रखकर कुछ और वाक्य बनाएँ -
वे तो आगलगाकर चले गए और पिता जी सारे दिन भभकते रहे।
निम्न वाक्यों में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए कोष्ठक में दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए:
पंडित बुद्धिराम काकी को देखते ही क्रोध में आ गए।
वाक्य = ______
निम्न शब्दों से बने दो मुहावरों के अर्थ लिखकर उनका स्वतंत्र वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
हाथ
१. अर्थ : ______
वाक्य : ______
२. अर्थ : ______
वाक्य : ______
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
चाँदनी रात में ताजमहल की सुंदरता एक टक देखने का मजा कुछ और ही है।
वाक्य = ______
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
कल ही उमेश ने वेतन पाया और आज सारे रुपये गायब हुए।
वाक्य = ______
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
मौत के मुँह में चले जाना
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए:
असमय बारिश के कारण किसानों की खेती नष्ट हों गई।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए।
बात का धनी
'अत्यधिक दुखी होना' अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा है-
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए-
कचूमर निकाल देना
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए-
वह बहुत अनमने ढंग से कार्य करता हैं।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करिए।
शिकार करना
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
तलवे चाटना
मुहावरे और अर्थ के उचित मेल वाले विकल्प का चयन कीजिए:
रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा?
'तू मित्र है या शत्रु? जहाँ भी जाता हूँ, वहीं मेरे सामने बाधा उत्पन्न कर देता है।'
“आई.ए.एस. की परीक्षा करने के लिए ______ पड़ती है, तब कही जाकर सफ़लता मिलती है।” - रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए।
'असंभव कार्य कर दिखाना' अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा: