Advertisements
Advertisements
Question
आलिंद निलय गाँठ (AVN) तथा आलिंद निलय बंडल (AVB) का हृदय के कार्य में क्या महत्व है।
Answer in Brief
Solution
- आलिंद निलय गाँठ (AVN):
- नोड के ही समान पेशियों तथा तन्त्रिकीय ऊतकों का बना एक ऊतक समूह दोनों आलिन्दों के बीच के पट के आधार पर पाया जाता है, जिसे A.V. नोड कहते हैं।
- यह S.A. नोड के आवेगों से प्रेरित होकर तन्त्रिकीय शाखाओं जिन्हें हिज बंडल कहते हैं, के द्वारा निलयों के संकुचन तथा शिथिलन को नियन्त्रित करता है।
- आलिंद निलय बंडल (AVB):
- हिज (His, 1893) ने सर्वप्रथम मानव हृदय में A.V. नोड (A.V. Node) की खोज की। इसे बाद में ‘हिज के समूह’ (Bundle of His) के नाम से जाना गया। यह एक विशेष प्रकार के पेशी तन्तु का बना होता है, जो कि औतिकी की दृष्टि में हृदय पेशी की तुलना में भिन्न होता है ।
- यह दाँये आलिन्द से निलय में प्रेरणा संवाह के लिए संयोजक का कार्य करता है। उद्दीपन A.V. नोड द्वारा निलय में उपस्थित सेप्टम में पहुँचती है, जो कि हिज के समूह (Bundle of His) द्वारा दोनों निलय में उपस्थित पुर्किन्जे तन्तु में पहुँचती है।
shaalaa.com
परिसंचरण पथ - मानव परिसंचरण तंत्र
Is there an error in this question or solution?