Advertisements
Advertisements
Question
आप साहिल/सारा हैं। नगर-निगम अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखकर अपने मोहल्ले के पार्क की दुर्व्यवस्था को सुधारने का निवेदन कीजिए। पार्क में बिजली और स्वच्छता का अभाव है, जिसके कारण वह असामाजिक तत्त्वों का अड्डा बन गया है।
Solution
सेवा में,
उद्यान निरीक्षक,
नगर निगम कार्यालय,
देवघर हाल,
मुंबई - 400068
विषय - मोहल्ले के पार्क की दुर्व्यवस्था सुधारने हेतु निवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सारा सिंह, माटुँगा, मुंबई की निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं अपने क्षेत्र के पार्क की दुर्व्यवस्था की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ। इस पार्क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। पार्क में बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे शाम होते ही वहाँ अंधेरा छा जाता है। इसके साथ ही स्वच्छता का भी अभाव है, जिसके कारण पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। पार्क के इस हालात के कारण वहाँ जाने से लोग अब कतराने लगे हैं। पार्क की यह जमीन कूडेदान में परिवर्तित होती जा रही है। जिस कारण बदबू और गंदगी फैल रही है जो यहाँ रहने वालों की बीमारी का कारण है। इसके साथ ही पार्क में अँधेरा होने तथा सुनसान होने के कारण यहाँ कई आपराधिक गतिविधियाँ हो रही हैं। यहाँ से गुजरने वाले लोग चोर-डाकुओं के डर के कारण असुरक्षित महसूस करते हैं। सुबह-शाम घूमने और समय बिताने की जगह भी मिल जाएगी जिससे यहाँ चहल-पहल रहेगी और लोगों की सुरक्षा बढ़ने के साथ-साथ बीमारी नहीं पनप पाएगी। अत: आपसे प्रार्थना है कि इस पार्क को पुन: व्यवस्थित करने का प्रयास करें।
सधन्यवाद भवदीय,
सारा सिंह,
गली नं - 9,
माटुँगा, मुंबई।
22 अक्टूबर, 2024