Advertisements
Advertisements
Question
आप सुरभि/सौरभ हैं। आप बैंगलुरु घूमने जाने वाले हैं। किसी होटल के प्रबंधक को, ठहरने तथा घूमने की व्यवस्था का व्यय आदि जानने के लिए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए।
Solution
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
सम्मलेन होटल,
रविंद्र नगर, बैंगलुरु,
दिनांक: 22 अक्टूबर 2024
विषय: ठहरने तथा घूमने की व्यवस्था संबंधी जानकारी हेतु निवेदन
महोदय,
मैं सुरभि सिंह, एम. जी पार्क, पुणे मुंबई, की निवासी हूँ। मान्यवर मैंने आपके होटल की आवभगत व सुख-सुविधाओं के विषय में बहुत प्रशंसा सुनी है। मैं और मेरा परिवार जिसमें कुल मिलाकर 5 सदस्य हैं। 25 मई, 2024 से 5 जून, 2024 तक बैंगलुरु में घूमने के लिए आ रहे हैं। इसलिए मैं चाहती हूँ कि आपके होटल में दो कमरे आरक्षित करवा लूँ; साथ ही साथ मैं यह भी चाहती हूँ कि मेरे तथा मेरे परिवार के घूमने की व्यवस्था भी आपके होटल द्वारा ही की जाए। परंतु मुझे आपके होटल के खर्च तथा वहाँ घूमने के लिए कितना खर्च होगा इसकी जानकारी नहीं है। कृपा करके आप मुझे इस खर्च की उचित जानकारी दें और उसकी लागत के बारे में जानकारी प्रदान करें। यदि आपके होटल द्वारा कोई घूमने का पैकेज उपलब्ध हो, तो उसकी भी जानकारी साझा करें। आप मुझे इसकी जानकारी फोन पर अथवा नीचे लिखे पते पर दे सकते हैं।
आपके शीघ्र उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।
धन्यवाद,
सादर,
सुरभि सिंह,
एम. जी पार्क,
पुणे मुंबई,
मो. 8756981234