Advertisements
Advertisements
Question
ABC की रचना कीजिए, ताकि AB = 2.5 cm, BC = 6 cm और AC = 6.5 cm हो। ∠B को मापिए।
Sum
Solution
निर्माण के चरण इस प्रकार हैं।
1) 6 सेमी . लंबा एक रेखाखंड BC खींचिए
2) बिन्दु C को केंद्र मानकर 6.5 सेमी त्रिज्या का एक चाप खींचिए।
3) बिंदु B को केंद्र मानकर, पिछले चाप को बिंदु A पर पूरा करने के लिए 2.5 सेमी त्रिज्या का एक चाप खींचिए।
4) A से B और सी में शामिल हों।
ΔABC अभीष्ट त्रिभुज है। ∠B को प्रोट्रैक्टर की मदद से मापा जा सकता है। यह 90º पर आता है।
shaalaa.com
त्रिभुजों की रचना - एक त्रिभुज की रचना जब उसकी तीनों भुजाओं की लंबाइयाँ दी हों (SSS कसौटी)
Is there an error in this question or solution?