Advertisements
Advertisements
Question
अधिकांश पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में अवशोषित करते हैं?
- प्रोटीन
- नाइट्रेट एवं नाइट्राइट
- यूरिया
- वायुमंडलीय नाइट्रोजन
Options
(i) और (ii)
(ii) और (iii)
(iii) और (iv)
(i) और (iv)
Solution
नाइट्रेट एवं नाइट्राइट और यूरिया
स्पष्टीकरण -
पौधे वायुमंडलीय नाइट्रोजन को अवशोषित नहीं कर सकते। वे मिट्टी में मौजूद नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स और यूरिया के रूप में नाइट्रोजन को अवशोषित कर सकते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में एक जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभप्रद है?
गैसों के विनिमय के लिए मानव-फुफ्फुस में अधिकतम क्षेत्रफल को कैसे अभिकल्पित किया है?
स्तनधारी तथा पक्षियों में ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर को अलग करना क्यों आवश्यक है?
वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में क्या अंतर हैं? कुछ जीवों के नाम लिखिए जिनमें अवायवीय श्वसन होता है।
हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं?
फुफ्फुस में कूपिकाओं की तथा वृक्क में वृक्काणु (नेफ्रान) की रचना तथा क्रियाविधि की तुलना कीजिए।
श्वसन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?
- अंतः श्वसन के दौरानपसलियाँ भीतर की तरफ़ चली जाती हैं और डायफ्राम ऊपर की तरफ उठ जाता है।
- कूपिकाओं के भीतर, गैसों का विनिमय होता है अर्थात् कूपिकाओं की वायु की ऑक्सीजन विसरित होकर रुधिर में पहुँच जाती है और रुधिर की कार्बन डाइऑक्साइड विसरित होकर कूपिकाओं की वायु में चली जाती है।
- हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन की अपेक्षा कार्बन डाइऑक्साइड के प्रति अधिक बंधुता होती है।
- कूपिकाओं के कारण गैसों के विनिमय के लिए अधिक सतही क्षेत्रफल उपलब्ध हो जाता है।
श्वसन के दौरान, गैसों का विनिमय कहाँ होता है?
वायवीय श्वसन किस प्रकार अवायवीय श्वसन से भिन्न होता है?
किसी चिकित्सक के पास जाइए। उनसे कृत्रिम श्वसन के बारे में जानकारी प्राप्त कीजिए। चिकित्सक से पूछिए-
(क) किसी व्यक्ति को कृत्रिम श्वसन की आवश्यकता कब होती है?
(ख) किसी व्यक्ति को कृत्रिम श्वसन की आवश्यकता स्थायी रूप से होती है अथवा अस्थायी रूप से होती है?
(ग) कृत्रिम श्वसन के लिए किसी व्यक्ति कों ऑक्सीजन की आपूर्ति किस प्रकार और कहाँ से की जाती है।