Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अधिकांश पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में अवशोषित करते हैं?
- प्रोटीन
- नाइट्रेट एवं नाइट्राइट
- यूरिया
- वायुमंडलीय नाइट्रोजन
पर्याय
(i) और (ii)
(ii) और (iii)
(iii) और (iv)
(i) और (iv)
उत्तर
नाइट्रेट एवं नाइट्राइट और यूरिया
स्पष्टीकरण -
पौधे वायुमंडलीय नाइट्रोजन को अवशोषित नहीं कर सकते। वे मिट्टी में मौजूद नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स और यूरिया के रूप में नाइट्रोजन को अवशोषित कर सकते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में एक जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभप्रद है?
मनुष्यों में ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?
स्तनधारी तथा पक्षियों में ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर को अलग करना क्यों आवश्यक है?
वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में क्या अंतर हैं? कुछ जीवों के नाम लिखिए जिनमें अवायवीय श्वसन होता है।
फुफ्फुस में कूपिकाओं की तथा वृक्क में वृक्काणु (नेफ्रान) की रचना तथा क्रियाविधि की तुलना कीजिए।
वायवीय श्वसन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सबसे उपयुक्त है?
अंतः श्वसन के दौरान वायु प्रवाह का सही मार्ग कौन-सा है?
श्वसन के दौरान, गैसों का विनिमय कहाँ होता है?
वायवीय श्वसन किस प्रकार अवायवीय श्वसन से भिन्न होता है?
मानव में साँस लेने की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।