Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पौधों में रंध्रों का खुलना तथा बंद होना निर्भर होता है -
पर्याय
ऑक्सीजन पर
तापमान पर
द्वार-कोशिकाओं के अंदर उपस्थित जल पर
रंध्रों में CO2 की सांद्रता पर
उत्तर
द्वार-कोशिकाओं के अंदर उपस्थित जल पर
स्पष्टीकरण -
द्वार-कोशिकाओं में पानी का इंजेक्शन द्वार-कोशिका को खोलने की सुविधा प्रदान करता है। नतीजतन, द्वार-कोशिका सुस्त हो जाता है। द्वार-कोशिका से पानी का रिसाव द्वार-कोशिका को बंद करने में मदद करता है। नतीजतन, द्वार-कोशिकाएं बेकार हो जाएंगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पाचक एंजाइमों का क्या कार्य है?
स्वयंपोषी पोषण तथा विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है?
आयोडीन घोल की कुछ बूँदें चावल के पानी में डाली गईं। चावल का पानी नीले-काले रंग का हो गया। इससे पता चलता है कि चावल के पानी में ______
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
स्वपोषी में निचित रहने वाली आंतरिक (कोशिकीय) ऊर्जा किस रूप में होती है?
उस घटना का चयन कीजिए जो प्रकाश संश्लेषण में नहीं होती है :
ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में प्रायः खिंचाव उत्पन्न होने लगता हैऐसा इस कारण होता है -
बताइए कि द्वार-कोशिकाएँ किस प्रकार रंध्रों के खुलने और बंद होने का नियमन करती है।
गमले में लगे एक स्वस्थ पौधे की पत्तियों पर वेसलीन लगा दी गईं क्या यह पौधा लंबे समय तक जीवित बना रहेगा? अपने उत्तर के समर्थन मे कारण बताइए।
स्वपोषी पोषण के उपोत्पाद क्या हैं?