Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बताइए कि द्वार-कोशिकाएँ किस प्रकार रंध्रों के खुलने और बंद होने का नियमन करती है।
उत्तर
द्वार कोशिकाओं में जल का प्रवेश द्वार कोशिकाओं को खोलने में सहायता करता है। इसके परिणामस्वरूप गार्ड सेल सुस्त हो जाता है। रक्षक कोशिकाओं से पानी का रिसाव रक्षक कोशिकाओं को बंद करने में सहायक होता है। इसके परिणामस्वरूप गार्ड कोशिकाएं शिथिल हो जाएंगी।
जब रक्षक कोशिकाओं में पानी डाला जाता है, तो कोशिका फूल जाती है, जिससे रंध्र खुल जाते हैं। जब रक्षक कोशिकाओं से पानी निकल जाता है, तो कोशिका शिथिल हो जाती है, जिससे रंध्र बंद हो जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
स्वयंपोषी पोषण तथा विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है?
जीवों के निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के जीव खाद्य पदार्थों को शरीर के बाहर ही पचाकर उसका अवशोषण कर लेते हैं?
मानव के आहार नाल के विभिन्न भागों का सही क्रम कौन-सा है?
आयोडीन घोल की कुछ बूँदें चावल के पानी में डाली गईं। चावल का पानी नीले-काले रंग का हो गया। इससे पता चलता है कि चावल के पानी में ______
उस घटना का चयन कीजिए जो प्रकाश संश्लेषण में नहीं होती है :
पौधों में रंध्रों का खुलना तथा बंद होना निर्भर होता है -
ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में प्रायः खिंचाव उत्पन्न होने लगता हैऐसा इस कारण होता है -
स्वपोषी और विषमपोषी जीवों में अंतर बताइए।
निम्नलिखित एंजाइमों के उचित क्रियाधारों (सस्ट्रेटों) के नाम बताइए :
- ट्रिप्सिन
- ऐमाइलेज
- पेप्सिन
- लाइपेज