Advertisements
Advertisements
प्रश्न
उस घटना का चयन कीजिए जो प्रकाश संश्लेषण में नहीं होती है :
पर्याय
क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण
कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेटों में अपयचन
कार्बन का कार्बन डाइऑक्साइड में उपचयन
प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन
उत्तर
कार्बन का कार्बन डाइऑक्साइड में उपचयन
स्पष्टीकरण -
पानी के अणुओं द्वारा ऑक्सीजन को वायुमंडल में छोड़ा जाता है। कार्बन कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकरण नहीं करता है। प्रकाश की ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पचे हुए भोजन को अवशोषित करने के लिए क्षुद्रांत्रा को कैसे अभिकल्पित किया गया है?
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ कौन सी हैं?
सही कथन चुनिए।
मानव के आहार नाल के विभिन्न भागों का सही क्रम कौन-सा है?
आहार-नाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त रस प्राप्त करता है?
आयोडीन घोल की कुछ बूँदें चावल के पानी में डाली गईं। चावल का पानी नीले-काले रंग का हो गया। इससे पता चलता है कि चावल के पानी में ______
आहार-नाल के किस भाग में भोजन अंतिम रूप में पचता है?
ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में प्रायः खिंचाव उत्पन्न होने लगता हैऐसा इस कारण होता है -
निम्नलिखित के नाम बताइए :
वे जीव जो अपना भोजन स्वयं तैयार नहीं कर सकते
क्या किसी जीव के लिए "पोषण" आवश्यक है? विवेचना कीजिए।