Advertisements
Advertisements
Question
AgBr (s) क्रिस्टल द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से बिन्दु दोष प्रदर्शित किए जाते हैं?
- शॉट्की दोष
- फ्रेंकेल दोष
- धातु आधिक्य दोष
- धातु न्यूनता दोष
Options
(A) एवं (B)
(C) एवं (D)
(A) एवं (C)
(B) एवं (D)
Solution
(A) एवं (B)
स्पष्टीकरण -
AgBr शॉट्की और फ्रेंकेल दोनों दोषों को दर्शाता है।
AgBr में, Ag+ और Br आयन दोनों जाली से अनुपस्थित होते हैं, जिससे शॉट्की दोष होता है। हालांकि, Ag+ आयन गतिशील होते हैं, इसलिए उनमें जाली को एक तरफ ले जाने और अंतराकाशी साइट में फंसने की प्रवृत्ति होती है, जिससे फ्रेंकेल दोष होता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
जब एक ठोस को गर्म किया जाता है तो किस प्रकार का दोष उत्पन्न हो सकता है? इससे कौन-से भौतिक गुण प्रभावित होते हैं और किस प्रकार?
निम्नलिखित किस प्रकार का स्टॉइकियोमीट्री दोष दर्शाते हैं?
ZnS
निम्नलिखित किस प्रकार का स्टॉइकियोमीट्री दोष दर्शाते हैं?
AgBr
उचित उदाहरणद्वारा निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए।
शॉट्की दोष
उचित उदाहरणद्वारा निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए।
फ्रेंकेल दोष
उचित उदाहरणद्वारा निम्नलिखित पद को परिभाषित कीजिए।
F-केन्द्र
______ में धनायन अन्तरकाशी स्थल में उपस्थित होते हैं।
क्रिस्टलों में शॉट्की दोष तब प्रेक्षित होता है जब ______।
कॉलम I में दिए गए दोषों के प्रकारों को कॉलम II में दिए गए कथनों से सुमेलित कीजिए-
कॉलम I | कॉलम II |
(i) अशुद्ध दोष | (a) वह NaCl जिसमें F-केंद्र नामक ऋणायनिक स्थल उपस्थित हों |
(ii) धातु आधिक्य दोष | (b) Fe3+ युक्त FeO |
(iii) धातु न्यूनता दोष | (c) Sr2+ युक्त NaCl जिसमें कुछ धनायनी स्थल रिक्त हों |
फेरस ऑक्साइड के एक नमूने का वास्तविक सूत्र Fe0.93 O1.00 है। इस नमूने में Fe2+ धातु आयनों का अंश कितना है? इसमें किस प्रकार का नॉनस्टॉइकियोमितीय दोष है?