Advertisements
Advertisements
Question
Al2O3 से एक मोल ऐलुमिनियम प्राप्त करने के लिए आवश्यक आवेश की मात्रा है।
Options
1F
6F
3F
2F
Solution
3F
स्पष्टीकरण -
\[\ce{AI2O3 -> 2AI^{3+} + 3O^{2-}}\]
\[\ce{AI^{3-} + 3^{e-} -> AI}\] .....(मोल के लिए)
Al2O3 से 1 मोल Al प्राप्त करने के लिए 3F चार्ज की आवश्यकता होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे दिए गए मानक इलैक्ट्रोड विभवों के आधार पर धातुओं को उनकी बढ़ती हुई अपचायक क्षमता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
\[\ce{K+/K}\] = −2.93 V, \[\ce{Ag+/Ag}\] = 0.80 V,
\[\ce{Hg^{2+}/Hg}\] = 0.79 V
\[\ce{Mg^{2+}/Mg}\] = −2.37 V, \[\ce{Cr^{3+}/Cr}\] = −0.74 V
उस गैल्वैनी सेल को दर्शाइए जिसमें निम्नलिखित अभिक्रिया होती है –
\[\ce{Zn(s) + 2Ag+(aq) → Zn^{2+}(aq) + 2Ag(s)}\], अब बताइए –
- कौन-सा इलैक्ट्रोड ऋणात्मक आवेशित है?
- सेल में विद्युत-धारा के वाहक कौन-से हैं?
- प्रत्येक इलैक्ट्रोड पर होने वाली अभिक्रिया क्या है?
कौन-सा सेल कॉपर इलेक्ट्रोड के मानक इलेक्टोड विभव का मापन करेगा?
जब सेल में कोई धारा प्रवाहित न हो रही हो तो इलेक्ट्रोडों के विभवों में अन्तर को ______ कहते हैं।
नीचे दिए गए आँकडों के आधार पर निम्नलिखित में से प्रबलतम ऑक्सीकरण कर्मक को ज्ञात कीजिए।
`"E"_("Cr"_2"O"_7^(2-)//"Cr"^(3+))^⊖`= 1.33 V `"E"_("Cl"_2//"Cl"^-)^⊖` = 1.36 V
`"E"_("MnO"_4^-//"Mn"^(2+))^⊖` = 1.51 V `"E"_("Cr"^(3+)//"Cr")^⊖` = - 0.74 V
Cu2+/Cu मानक इलेक्ट्रोड विभव का धनात्मक मान दर्शाता है कि ______।
- यह अपोउपचायक युग्म, H+/H2 युग्म की तुलना में प्रबल अपचायक है।
- यह अपोउपचायक युग्म, H+/H2 युग्म की तुलना में प्रबल ऑक्सीकारक है।
- Cu अम्ल से H2 को विस्थापित कर सकता है।
- Cu अम्ल से H2 को विस्थापित नहीं कर सकता है।
`"E"_("Zn"^(2+)//"Zn")^⊖` = - 0.76 V व्यंजक में ऋणात्मक मान से क्या तात्पर्य है?
अभिकथन - Cu हाइड्रोजन की तुलना में कम क्रियाशील है।
तर्क - `"E"_("Cu"^(2+)//"Cu")^⊖` ऋणात्मक है।
चित्र पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- इलेक्ट्रॉन प्रवाह की दिशा दर्शाने के लिए चित्र को पुन: बनाइए।
- सिल्वर प्लेट ऐनोड है अथवा कैथोड?
- क्या होगा यदि लवण सेतु को हटा दीया जाए?
- सेल कार्य करना कब समाप्त कर देगा?
- कार्यरत सेल में Zn2+ तथा Ag+ आयनों की सांद्रता किस प्रकार प्रभावित होगी?
- सेल समाप्त हो जाने के पश्चात Zn2+ आयनों तथा Ag+ आयनों की सांद्रता किस प्रकार प्रभावित होती है?
गैल्वेनी सेल की emf और सेल अभिक्रिया की गिब्ज़ ऊर्जा में क्या संबंध है? गैल्वेनी सेल से अधिकतम कार्य कब प्राप्त होता है?