Advertisements
Advertisements
Question
अपने अनुभववाले किसी विशेष प्रसंग को प्रभावी एवं क्रमबद्ध रूप में लिखिए।
Solution
मेरे एक यात्रा का अनुभव जो मेरे जीवन को बदल देने वाला रहा, वह है जब मैंने खुद एक संगठन के साथ जुड़कर गाँवों में शिक्षा से जुड़े कार्यों में योगदान किया। इस यात्रा का आयोजन एक शिक्षा संगठन ने किया था, जो मेरे गाँव के ही लोगो द्वारा किया गया, गरीबी के क्षेत्रों में शिक्षा को सुधारने का कार्य कर रहा था। हम गाँवों में पहुंचे और वहां के बच्चों के साथ विभिन्न शिक्षा से जुड़े कार्यों में शामिल हुए। मैंने वहा के बच्चों के साथ कक्षा में समय बिताया, उन्हें बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया और साथ ही साथ उनके साथ खेतों में काम करके उनके जीवन के अनुभवों को समझने का प्रयास किया। इस अनुभव से मैंने अनेक बातें सीखीं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि शिक्षा का महत्व कितना है, और इसे हर बच्चे तक पहुंचाना कितना आवश्यक हो सकता है। मैंने देखा कि शिक्षा के माध्यम से ही गरीबी को हराया जा सकता है और लोगों को नई सोच और दृष्टिकोण प्राप्त हो सकता है। इस यात्रा ने मेरे जीवन में समर्पण का भाव बढ़ाया, और लोगो को मजबूती से जोड़ा, और मुझे एक नए संदर्भ में नए लोगों के साथ काम करने का अवसर दिया। इस यात्रा ने मुझे एक बेहतर नागरिक बनने की महत्वपूर्णता का अहसास कराया और मुझे यह महसूस होने लगा कि शिक्षा हमारी सामाजिक जिम्मेदारी क्यूं है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘निंदक नियरे राखिए’ इस पंक्ति के बारे में अपने विचार लिखिए।
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हिंदी साहित्यकारों की जानकारी पुस्तकालय, अंतरजाल आदि के द्वारा प्राप्त कर चर्चा करें तथा उनकी हस्तलिखित पुस्तिका तैयार कीजिए।
‘नर की अरु नल नीर की ______’ इस दोहे द्वारा प्राप्त संदेश स्पष्ट कीजिए।
शब्द के शुद्ध रूप लिखिए:
घरु
शब्द के शुद्ध रूप लिखिए:
उज्जलु
दोहे प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में अर्थ सहित दोहे प्रस्तुत कीजिए।