Advertisements
Advertisements
Question
अपने विद्यालय के प्राचार्य को ग्रंथालय में हिंदी पूरक पठन के लिए आवश्यक पुस्तकों की सूची देते हुए, उन्हें उपलब्ध कराने हेतु विद्यार्थी प्रतिनिधि के नाते निम्न प्रारूप में अनुरोध पत्र लिखिए :
दिनांक : __________________________________________ __________________________________________ __________________________________________ आपका/आपकी आज्ञाकारी, |
Solution
दिनांक: 2६.०३.२०२० निवेदन है कि नववी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पूरक पठन की पुस्तकें ग्रंथालय में बहुत कम हैं | अंग्रेजी की तो बहुत सी पूरक पठन की किताबें आती है परंतु हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए कम विकल्प उपलब्ध हैं| पुस्तकालयाध्यक्ष को भी इस विषय में पूछने पर उन्होंने कोई उत्साह दर्शक प्रतिक्रिया नहीं जताई| बहोत से विद्यार्थियों ने हिंदी पूरक पठन पढ़ने की इच्छा जताई हैं | विद्यार्थी खाली समय में ग्रंथालय में जाकर पुस्तकें पढ़कर समय बिताना चाहते हैं परतुं उनकी मनचाही किताबें न मिलने के कारण उनकी हिंदी साहित्य के प्रति रूचि कम हो रही है | विद्यार्थियों के प्रतिनिधि होने नाते मैं पूरक पठन के लिए आवश्यक पुस्तकों की सूची भेज रहा हूँ | आप उन पुस्तकों की दस -दस प्रतियाँ ग्रंथालय के लिए मँगा लेने की कृपा करें | सूची इस प्रकार है -
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि पुस्तकालय में पूरक पठन की पुस्तकें तथा उच्चकोटि का साहित्य उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें| आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे। धन्यवाद | |
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आपके घर में होने वाले नामकरण कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र बनाइए |
आप निवासी कल्याण संघ (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष मुकेश बदरप्पा हैं।नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपने क्षेत्र के पार्क के समुचित विकास के लिए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:
उमा/उमेश, 205, नेहरू मार्ग, पुणे से ‘नंदनवन कॉलोनी’ सातारा में रहने वाले छोटे भाई मंगेश को राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:
शुभम/शुभांगी, 45, गणेश नगर, जलगाँव से व्यवस्थापक, मीरा पुस्तक भंडार, नेताजी मार्ग, नासिक को हिंदी पुस्तकों की माँग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
सुभाष/सुषमा देशपांडे, 47 हेमकुज, 7 शनिवार पेठ, नागपुर से मैनेजर, देना बैंक, लक्ष्मी भवन, पुणे को लिपिक की नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र लिखता/लिखती है।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन तैयार कीजिए-
आपका नाम सना/सोहम है। आपके छोटे भाई/बहन को लगातार मोबाइल पर खेलते रहने की लत पड़ चुकी है। खाने, पढ़ने की जगह वह बस मोबाइल में लगा रहता/रहती है। इसके नुकसान समझाते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
आप भुवन गुलेरिया/भावना गुलेरिया हैं और अ.ब.स. नगर में रहते/रहती हैं। आपके क्षेत्र के पार्क को लोगों ने सार्वजनिक धरना-प्रदर्शन का केंद्र बना दिया है जिससे वहाँ के निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए 'जागरूक' समाचार-पत्र, मुंबई के संपादक को लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
कार्यालयीन पत्राचार के विविध क्षेत्र:
महानगर निगम के अन्यान्य/विभिन्न विभागों में भेजे जाने वाले पत्र।
आप पत्रलेखा/नीलोत्पल हैं। आपके मोहल्ले के कूड़ेदान में गंदगी का ढेर लगा है, उसके बारे में नगर -निगम अधिकारी को आपने शिकायती - पत्र लिखा था जिस पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही हो गई है। अत: नगर - निगम अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में धन्यवाद पत्र लिखिए।