English

अपने विद्‍यालय के प्राचार्य को ग्रंथालय में हिंदी पूरक पठन के लिए आवश्यक पुस्तकों की सूची देते हुए, उन्हें उपलब्ध कराने हेतु विद्‍यार्थी प्रतिनिधि के नाते निम्न प्रारूप में अनुरोध पत्र लिखिए : - Hindi [हिंदी]

Advertisements
Advertisements

Question

अपने विद्‍यालय के प्राचार्य को ग्रंथालय में हिंदी पूरक पठन के लिए आवश्यक पुस्तकों की सूची देते हुए, उन्हें उपलब्ध कराने हेतु विद्‍यार्थी प्रतिनिधि के नाते निम्न प्रारूप में अनुरोध पत्र लिखिए :  

दिनांक : 
प्रति,
______
______
अभिवादन ______
विषय ______
महोदय,
विषय विवेचन

__________________________________________

__________________________________________

__________________________________________

आपका/आपकी आज्ञाकारी,
______
(विद्‍यार्थी प्रतिनिधि)
कक्षा : ______  

Answer in Brief

Solution

दिनांक: 2६.०३.२०२०
प्रति,
प्राचार्य जी,
स्वामी विवेकानंद विद्यालय
सादर प्रणाम | 
विषय : पूरक पठन के लिए पुस्तकें मँगाने के लिए प्रार्थना पत्र |
महोदय,

   निवेदन है कि नववी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पूरक पठन की पुस्तकें ग्रंथालय में बहुत कम हैं | अंग्रेजी की तो बहुत सी पूरक पठन की किताबें आती है परंतु हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए कम विकल्प उपलब्ध हैं| पुस्तकालयाध्यक्ष को भी इस विषय में पूछने पर उन्होंने कोई उत्साह दर्शक प्रतिक्रिया नहीं जताई| बहोत से विद्यार्थियों ने हिंदी पूरक पठन पढ़ने की इच्छा जताई हैं | विद्यार्थी खाली समय में ग्रंथालय में जाकर पुस्तकें पढ़कर समय बिताना चाहते हैं परतुं उनकी मनचाही किताबें न मिलने के कारण उनकी हिंदी साहित्य के प्रति रूचि कम हो रही है |

विद्यार्थियों के प्रतिनिधि होने नाते मैं पूरक पठन के लिए आवश्यक पुस्तकों की सूची भेज रहा हूँ | आप उन पुस्तकों की दस -दस प्रतियाँ ग्रंथालय के लिए मँगा लेने की कृपा करें | सूची इस प्रकार है -

(१) गुनाहों का देवता - धर्मवीर भारती १० प्रति
(२) झाँसी की रानी - वृंदावनलाल वर्मा १० प्रति
(३) निर्मला - प्रेमचंद १० प्रति
(४) 'लिली' तथा 'सखी' कहानी संग्रह - निराला १०-१० प्रतियाँ
(५) 'परिंदे', 'जलती झड़ी', 'सूखा' - (कहानी संग्रह) निर्मल वर्मा १०-१० प्रतियाँ
(६) तमस - भीष्म साहनी १० प्रति

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि पुस्तकालय में पूरक पठन की पुस्तकें तथा उच्चकोटि का साहित्य उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें| आशा है कि आप हमारी प्रार्थना पर शीघ्र ध्यान देंगे।

धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
समाधान वर्मा
कक्षा : नववी 'ब'
[email protected]

shaalaa.com
पत्रलेखन
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2.04: बटोहिया - उपयोजित लेखन [Page 77]

APPEARS IN

Balbharati Hindi - Kumarbharati 10 Standard SSC Maharashtra State Board
Chapter 2.04 बटोहिया
उपयोजित लेखन | Q १. | Page 77

RELATED QUESTIONS

आपके घर में होने वाले नामकरण कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र बनाइए |


आप निवासी कल्याण संघ (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष मुकेश बदरप्पा हैं।नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपने क्षेत्र के पार्क के समुचित विकास के लिए लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:

उमा/उमेश, 205, नेहरू मार्ग, पुणे से ‘नंदनवन कॉलोनी’ सातारा में रहने वाले छोटे भाई मंगेश को राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में बधाई देते हुए पत्र लिखता/लिखती है।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:

शुभम/शुभांगी, 45, गणेश नगर, जलगाँव से व्यवस्थापक, मीरा पुस्तक भंडार, नेताजी मार्ग, नासिक को हिंदी पुस्तकों की माँग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।


सुभाष/सुषमा देशपांडे, 47 हेमकुज, 7 शनिवार पेठ, नागपुर से मैनेजर, देना बैंक, लक्ष्मी भवन, पुणे को लिपिक की नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र लिखता/लिखती है।


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन तैयार कीजिए-


आपका नाम सना/सोहम है। आपके छोटे भाई/बहन को लगातार मोबाइल पर खेलते रहने की लत पड़ चुकी है। खाने, पढ़ने की जगह वह बस मोबाइल में लगा रहता/रहती है। इसके नुकसान समझाते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।


आप भुवन गुलेरिया/भावना गुलेरिया हैं और अ.ब.स. नगर में रहते/रहती हैं। आपके क्षेत्र के पार्क को लोगों ने सार्वजनिक धरना-प्रदर्शन का केंद्र बना दिया है जिससे वहाँ के निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए 'जागरूक' समाचार-पत्र, मुंबई के संपादक को लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।


कार्यालयीन पत्राचार के विविध क्षेत्र:

महानगर निगम के अन्यान्य/विभिन्न विभागों में भेजे जाने वाले पत्र।


आप पत्रलेखा/नीलोत्पल हैं। आपके मोहल्ले के कूड़ेदान में गंदगी का ढेर लगा है, उसके बारे में नगर -निगम अधिकारी को आपने शिकायती - पत्र लिखा था जिस पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही हो गई है। अत: नगर - निगम अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में धन्यवाद पत्र लिखिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×