Advertisements
Advertisements
Question
अपने विद्यालय में मनाई गई खेल प्रतियोगिताओं में से किसी एक खेल का आँखों देखा वर्णन कीजिए ।
Solution
हमारे विद्यालय में हर वर्ष आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता ने सभी छात्रों को एक साथ मिलकर खेलने का मौका दिया है। और इस साल की एक खास प्रतियोगिता ने मेरी नजरों को बहुत बहुत यादगार बना दिया। इस बार यह प्रतियोगिता में बहोत से विद्यार्थी हिस्सा लिए। जिसके कारण बहोत आनंद प्राप्त हुआ। तथा इस बार का प्रमुख खेल था क्रिकेट का टूर्नामेंट। सभी कक्षाओं के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। मैंने स्वयं इसमें भाग लिया और खुद को ग्राउंड पर क्रिकेट बैट और गेंदबाजी करते हुए पाया। और पहिली ही बार में अच्छा मैच हुआ। देखते देखते हमने बहोत अच्छा मैच खेला और जीत भी गए यह स्पर्धा और हम सभी ने मिलकर हर्षवर्धन व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता मेरे लिए बहुत सारी अच्छी यादें लाई हैं। हमने अपने खेल का जोर बढ़ाते हुए मैच जीता और टूर्नामेंट की शीर्षक हासिल की। इस अनुभव ने मुझे खेल की महत्वपूर्णता का आदर्श दिखाया।