Advertisements
Advertisements
Question
भुजा 5 cm वाला एक घन 1 cm घनों में काटा गया है। इस प्रकार काटने के बाद आयतन में प्रतिशत वृद्धि ______ है।
Fill in the Blanks
Solution
भुजा 5 cm वाला एक घन 1 cm घनों में काटा गया है। इस प्रकार काटने के बाद आयतन में प्रतिशत वृद्धि कोई नहीं है।
स्पष्टीकरण -
दिया गया है, 5 cm भुजा वाले एक घन को 1 cm घनों में काटा जाता है।
बड़े घन का आयतन = 5 × 5 × 5 = 125 cm3
अब, बड़े घन को 1 cm घनों में काट दिया जाता है।
∴ छोटे घनों की संख्या = `125/"1 छोटे घन का आयतन" = 125/1`
इस प्रकार, बड़े घन का आयतन = 1 cm किनारे वाले 125 घनों का आयतन
अत:, आयतन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?