Advertisements
Advertisements
Question
ब्राज़ील एवं भारत में वनों के ह्रास के पीछे कौन-कौन-से कारण हैं?
Short Note
Solution
ब्राज़ील एवं भारत में वनों के हास के पीछे निम्नलिखित कारण हैं:
- भारत और ब्राज़ील दोनों देशों में बढ़ती जनसंख्या के आवास के लिए आवश्यक जगह नहीं मिल पा रही है।
- आवासीय जगह उपलब्ध कराने के लिए दोनों देशों में बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई होती है।
- ब्राज़ील में 'रोका' तथा भारत में 'जूम' नामक स्थलांतरित कृषि के लिए वृक्षों की कटाई करके अथवा उन्हें जलाकर वनों की जमीन खाली की जाती है।
- लोगों के ईंधन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए बड़े पैमाने पर वनों के वृक्ष काटे जाते हैं।
shaalaa.com
ब्राज़ील की वनस्पतियाँ
Is there an error in this question or solution?