Advertisements
Advertisements
Question
चित्र में अंतःस्रावी ग्रंथियों को नामांकित कीजिए।
Diagram
Solution
- पीनियल ग्रंथि
- पीयूष ग्रंथि
- थाइरॉयड ग्रंथि
- थाइमस।
shaalaa.com
पादपों में समन्वय
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पादप हॉर्मोन क्या हैं?
एक पादप हॉर्मोन का उदाहरण दीजिए जो वृद्धि को बढ़ाता है।
किसी सहारे के चारों ओर एक प्रतान की वृद्धि में ऑक्सिन किस प्रकार सहायक है?
पादप में प्रकाशानुवर्तन किस प्रकार होता है?
विद्युत आवेग के प्रवाह की सही दिशा कौन-सी है?
थायरॉक्सिन के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि अयुग्मित होती है?
चित्र (a), (b) और (c) में कौन-सा अधिक सही है और क्यों?
![]() |
![]() |
![]() |
(a) | (b) | (c) |
कॉलम A में दिए गए शब्दों को कॉलम B में दिए शब्दों से मिलाइए -
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) घ्राणग्राही | (i) जिह्वा |
(b) तापग्राही | (ii) नेत्र |
(c) रसग्राही | (iii) नासिका |
(d) प्रकाशग्राही | (iv) त्वचा |
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
किस हॉर्मोन के संश्लेषण के लिए आयोडीन आवश्यक होता है?