Advertisements
Advertisements
Question
चतुर्भुज PQRS का एक रफ चित्र खींचिए। इसके विकर्ण खींचिए। इनके नाम लिखिए। क्या विकर्णों का प्रतिच्छेद बिंदु चतुर्भुज के अभ्यंतर में स्थित है या बहिर्भाग में स्थित है?
Solution
विकर्ण PR और SQ विकर्ण एक दूसरे को बिंदु पर प्रतिछेद करते हैं जोकि चतुर्भुज के अभ्यंतर मे स्थित है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आकृति में ∠P तथा ∠S की माप ज्ञात कीजिए यदि `overline("SP")||overline("RQ")` है। (यदि आप m∠R, ज्ञात करने हैं, तो क्या m∠P को ज्ञात करने की एक से अधिक विधि है?)
एक चतुर्भुज के तीन कोण 75°, 90° और 75° है। इसका चौथा कोण है
चतुर्भुज ROPE में, आसन्न कोणों के युग्म ______ हैं।
आकृति में
∠AOE एक ____ कोण है।
आकृति में, 180° से छोटे कोणों की संख्या _____ है तथा इनके नाम ____ हैं।
आकृति में, BD – BE क्या है?
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AC ⊥ CD
आकृति के भाग से क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है, यदि DB कोण ADC का समद्धिभाजक है?
कया हम ऐसे दो अधिक कोण प्राप्त कर सकते हैं, जिनका योगि एक संपूर्ण कोण हो? क्यों या क्यों नहीं?
किसी समांतर चतुर्भुज की परिमिति 150 सेमी है। उसकी एक भुजा दूसरी भुजा से 25 सेमी बड़ी है। तो उस चतुर्भुज की सभी भुजाओं की लंबाइयाँ ज्ञात कीजिए।