Advertisements
Advertisements
Question
चूने के पानी से भरी परखनली में जब मुँह द्वारा फूँका जाता है तब चूने का पानी किसकी मौजूदगी के कारण दूधिया हो जाता है?
Options
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
जल वाष्प
Solution
कार्बन डाइऑक्साइड
स्पष्टीकरण -
कार्बन डाइऑक्साइड चूने के पानी के साथ प्रतिक्रिया करता है और चूने के पानी को दूधिया कर देता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
स्वयंपोषी पोषण तथा विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है?
मानव के आहार नाल के विभिन्न भागों का सही क्रम कौन-सा है?
प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होनेवाली ऑक्सीजन कहाँ से प्राप्त होती है?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
उस घटना का चयन कीजिए जो प्रकाश संश्लेषण में नहीं होती है :
ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में प्रायः खिंचाव उत्पन्न होने लगता हैऐसा इस कारण होता है -
वसा के पायसीकरण का क्या महत्व है?
निम्नलिखित परिस्थितियों में से प्रत्येक का प्रकाश संश्लेषण की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
- बादलों से आच्छादित दिनों में
- क्षेत्र में वर्षा न होने पर
- क्षेत्र में पर्याप्त खाद डालने पर
- धूल के कारण रंध्रों के बंद हो जाने पर के
अमरबेल, किलनियों और जोकों के संदर्भ में कौन-सी बात सामान्य होती हैं?
अमीबा में पोषण प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।