Advertisements
Advertisements
Question
दहन की परिस्थितियों की सूची बनाइए।
Short Answer
Solution
दहन ऑक्सीजन के साथ किसी पदार्थ की अभिक्रियाओं का प्रक्रम है। दहन के लिए कुछ निश्चित परिस्थितियों की आवश्यकता होती है। वे हैं:
- ईंधन की उपस्थिति
- दहन के लिए ऑक्सीजन (वायु में) आवश्यक है।
- ज्वलन-ताप वह (निम्नतम ताप है जिस पर कोई पदार्थ आग पकड़ लेता है।)
shaalaa.com
हम आग पर नियंत्रण कैसे पाते हैं?
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ______ होता है।
तेल द्वारा उत्पन्न आग को ______ द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
कारण बताइए-
विद्युत उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता।
समझाइए कि CO2 किस प्रकार आग को नियंत्रित करती है।
हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, समझाइए।