Advertisements
Advertisements
Question
हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, समझाइए।
Solution
हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है परन्तु सुखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, क्योंकि हरी पत्तियों में जल अधिक मात्रा में उपस्थित होता है। जो हरी पत्तियों को जलाने के लिए दी गई ऊष्मा को अवशोषित करके वाष्पित हो जाता है और पत्तियों के ताप को उनके ज्वलन ताप तक बढ़ने नहीं देता। जिसके कारन हरी पत्तियाँ तब तक आग नहीं पकड़ पाती जब तक सारा जल वाष्पित न हो जाए और उनका ताप उनके ज्वलन ताप तक न पहुँच जाए।
सुखी पत्तियों में पानी नहीं होने के कारण ये जल्दी आग पकड़ लेती है क्योंकि इनको जलाने के लिए दी गई ऊष्मा इनके ताप को शीघ्र ही इनके ज्वलन ताप तक पहुँचा देती है और ये जलन शुरू कर देती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
दहन की परिस्थितियों की सूची बनाइए।
लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ______ होता है।
तेल द्वारा उत्पन्न आग को ______ द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
कारण बताइए-
विद्युत उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता।
समझाइए कि CO2 किस प्रकार आग को नियंत्रित करती है।