Advertisements
Advertisements
Question
ध्वनि प्रदूषण के बारे में अपने शब्दों में लिखिए।
Solution
ध्वनि प्रदूषण मुख्यतः यातायात में उपयोग किए जाने वाले वाहनों द्वारा उत्पन्न होती है। इसके अलावा कई तरह के मरम्मत के कार्य हेतु कई तरह के औज़ार का उपयोग किया जाता है। इस कार्य को करते समय भी ध्वनि प्रदूषण होता रहता है। यह समस्या मुख्यतः शहरी क्षेत्रों में होता है, जहाँ पहले ही विकास हो चुका होता है और फिर से कोई नया कार्य करने हेतु कोई पुराने कार्यों को हटाना होता है। ध्वनि प्रदूषण को पर्यावरण प्रदूषण के रुप में पर्यावरण को बड़े स्तर पर विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से हानि पहुंचाने वाले तत्वों के रुप में माना जाता है। ध्वनि प्रदूषण को ध्वनि अव्यवस्था के रुप में भी जाना जाता है। अत्यधिक शोर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और मानव या पशु जीवन के लिए असंतुलन का कारण है। यह भारत में व्यापक पर्यावरणीय मुद्दा है जिसे सुलझाने के लिए उचित सतर्कता की आवश्यकता है, हालांकि, यह जल, वायु, मृदा प्रदूषण आदि से कम हानिकारक है। औद्योगिकीकरण ने हमारे स्वास्थ्य और जीवन को खतरे पर रख दिया है क्योंकि सभी (बड़े या छोटे) उद्योग मशीनों का प्रयोग करते हैं जो बहुत ज्यादा मात्रा में तेज आवाज पैदा करती है। कारखानों और उद्योगों में प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण (कम्प्रेशर, जेनरेटर, गर्मी निकालने वाले पंखे, मिल) भी बहुत शोर उत्पन्न करते हैं। ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए हमें उचित कदम लेने की जरुरत है। लाउड स्पीकर, हॉर्न, और अन्य उपकरण जो शोरगुल मचाते है, उन्हें कम से कम इस्तेमाल करने की जरुरत है। पर्यावरण में असुरक्षित आवाज के स्तर को नियंत्रित करने के लिए लोगों के बीच में सामान्य जागरुकता को बढ़ाना चाहिए और प्रत्येक के द्वारा सभी नियमों को गंभीरता से माना जाना चाहिए। घर में या घर के बाहर जैसे: क्लब, पार्टी, बार, डिस्को आदि में अनावश्यक शोर उत्पन्न करने वाले उपकरणों के प्रयोग को कम करना चाहिए।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘कैशलेस इंडिया सच या सपना’ इसपर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर जी की जीवनी का अंश पढ़िए और उनका सामाजिक कार्य बताइए।
प्रवाह तालिका पूर्ण कीजिए:
प्रवाह तालिका पूर्ण कीजिए:
‘शालेय अनुशासन और विद्यार्थी’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
पानी का बंब ठीक करने ______ आया।
दिवाली से पहले मेरे घर ______ चल रही थी।
'अच्छा पड़ोस' पाठ में प्रयुक्त अखबारों के नाम लिखिए।