Advertisements
Advertisements
Question
दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए:
जब मुझे मेरा निजी स्मार्ट फोन मिला
संकेत बिंदु:
- कब और क्यों मिला?
- अवर्णनीय खुशी का अनुभव
- मित्रों और संबंधियों के साथ खुशी बाँटना
Solution
जब मुझे मेरा निजी स्मार्ट फोन मिला
आज के युग में व्यावहारिक रूप से हर किसी के पास स्मार्टफोन है। हम इलेक्ट्रॉनिक्स से भरी दुनिया में रहते हैं जिस पर हम अत्यधिक निर्भर हैं । कम्प्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स हमारे रोजमर्रा के जीवन में जड़ें जमा चुके हैं और उनमें से सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक बन गए हैं। अब तक मेरे पास अपना निजी मोबाइल नहीं था । जब मैं कक्षा 9 में पढ़ता था तब मुझे पढ़ाई करने के लिए मोबाइल की आवश्यकता पड़ी। उस समय चिकन पॉक्स होने के कारण मैं बहुत दिनों तक विद्यालय नहीं जा सका। परीक्षा की तैयारी के लिए मेरा कक्षा में उपस्थित रहना आवश्यक था मेरे विद्यालय से मुझे ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित रहने की सुविधा दी गई थी। पिताजी तथा माताजी दोनों को कार्यालय जाना पड़ता था।
ऐसी स्थिति में मुझे कक्षा की पढ़ाई को जानने के लिए मुझे उस समय मोबाइल की आवश्यकता पड़ी। इसी कारण से एक दिन पिताजी मेरे लिए मुझे बिना बताए मोबाइल ले आए । जब उन्होंने मेरे सामने लाकर मोबाइल रखा तो उस समय मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। अब तक मैं केवल अपने पिताजी या माताजी के मोबाइल से ही पढ़ाई किया करता था परंतु अब मुझे मेरा अपना निजी मोबाइल मिल गया था। जैसे ही मैंने फोन को अपने हाथों में लिया, मेरे अंदर एक अवर्णनीय खुशी थी। ऐसा लगा जैसे एक नया दोस्त मिल गया हो, जो हर समय मेरे साथ रहेगा। सभी ने मुझे बधाई दी, और मेरा दिन और भी खास बन गया। मैंने तुरंत अपने मित्रों और संबंधियों को इसकी खबर दी और उनसे अपनी खुशी साझा की मोबाइल देते समय माताजी ने मुझे विशेष रूप से समझाया कि कभी भी इसका गलत उपयोग मत करना नहीं तो उसके गलत उपयोग करने से पढ़ाई का बहुत नुकसान होगा। माताजी ने मुझे यही कहा कि इसका उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करना। मैंने अपनी तरफ से उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि मैं इसका सही उपयोग करूँगा। उस समय मुझे बहुत खुशी हो रही थी।
मैंने अपने मित्रों को फोन करके यह बताया । इसके बाद मैंने अपने फोन से अपने रिश्तेदारों को फोन करके अपनी यह सूचना देकर अपना नंबंर भी दिया। यह मेरा पहला अनुभव था जिसमें मुझे इस तरह की खुशी मिली थी।